Advertisement
गोमिया-सिल्ली उपचुनाव : माधवलाल व बबीता देवी ने भरा पर्चा, आज नामांकन कर सकती हैं सीमा महतो
गोमिया : गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह, झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी व निर्दलीय निखिल सोरेन ने तेनुघाट स्थित निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के साथ कक्ष में पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुणानंद महतो, […]
गोमिया : गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह, झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी व निर्दलीय निखिल सोरेन ने तेनुघाट स्थित निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया.
नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के साथ कक्ष में पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुणानंद महतो, भाजपा कारीगर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक देवनारायण प्रजापति, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, जिप सदस्य गुलशरीफ आदि उपस्थित थे. माधवलाल सिंह ने दो सेटों में नामांकन भरा. प्रस्तावक तेनुघाट के हरिशंकर प्रसाद व होसिर के अजीत सहाय थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड उपचुनाव: गोमिया सीट से भाजपा प्रत्याशी माधव लाल सिंह ने किया नामांकन, होगी कांटे की टक्कर
बबीता देवी ने मंगलवार को एक सेट पर्चा भरा : इधर, झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी ने एक सेट में नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया.
बबीता देवी गुरुवार को समर्थन दे रहे विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के साथ फिर से पर्चा दाखिल करेंगी. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ललपनिया के निखिल कुमार सोरेन ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया. उनके साथ 10 प्रस्तावक थे. कहा कि युवाओं को अधिकार दिलाने को तत्पर रहेंगे. गरीबों और विस्थापितों का पूरा आशीर्वाद मेरे साथ है.
समाहरणालय में सुरक्षा बढ़ी, आज नामांकन कर सकती हैं सीमा महतो : सिल्ली उपचुनाव को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा पर्चा भरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने साेमवार को हंगामा किया था. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने समाहरणालय में सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रत्याशी के साथ पांच लोग ही अंदर जा सकें, इसके लिए बैरियर लगाया गया है. ज्ञात हो कि सुदेश महतो द्वारा नामांकन फाइल करने के दौरान उनके समर्थक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. इसे लेकर आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इधर, बुधवार को संभावना है कि झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो नामांकन कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : सिल्ली विस उपचुनाव : …जब मजिस्ट्रेट से भिड़ गया आजसू का एक समर्थक, सुदेश ने किया नामांकन, जाने संपत्ति का ब्योरा
चार प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा : सिल्ली उपचुनाव को लेकर मंगलवार को चार प्रत्याशियों लालचन महतो, संजय प्रसाद यादव, ज्योति प्रसाद व सीताराम मुंडा ने पर्चा खरीदा.
अब तक नौ पर्चे बिके : सिल्ली उपचुनाव को लेकर अब तक 9 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा है. जबकि, अभी तक सिर्फ एक प्रत्याशी सुदेश महतो ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है. मालूम हो कि पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित है.
नये निर्वाची पदाधिकारी ने लिया प्रभार :दूसरी तरफ, उपचुनाव को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज रंजन को नया निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. बुधवार को उन्होंने पदभार ले लिया.इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इससे पहले जिला कल्याण पदाधिकारी अर्जुन मांझी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया था. सोमवार को पहला नामांकन लगभग 12 बजे किया गया था, परंतु नामांकन के एक घंटा पूर्व 11 बजे अर्जुन मांझी ने कार्यालय छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement