8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड रास चुनाव : धीरज के पास कांग्रेस-झामुमो-झाविमो के पूरे 27 का आंकड़ा, 1 भी हुआ इधर से उधर, तो बिगड़ेगा खेल

धीरज को संभालना है अपना कुनबा सोंथालिया को करनी होगी सेंधमारी विधायकों की मुराद करनी होगी पूरी रांची : झारखंड में राज्यसभा चुनाव में विधायकों (सभी नहीं) की मुराद पूरी करनी होगी. राज्यसभा चुनाव में विधायकों (सभी नहीं) के तरह-तरह के रंग होंगे. राज्यसभा चुनाव में पक्ष-विपक्ष के ऐसे आंकड़े हैं कि दूसरे प्रत्याशी के […]

धीरज को संभालना है अपना कुनबा सोंथालिया को करनी होगी सेंधमारी
विधायकों की मुराद करनी होगी पूरी
रांची : झारखंड में राज्यसभा चुनाव में विधायकों (सभी नहीं) की मुराद पूरी करनी होगी. राज्यसभा चुनाव में विधायकों (सभी नहीं) के तरह-तरह के रंग होंगे. राज्यसभा चुनाव में पक्ष-विपक्ष के ऐसे आंकड़े हैं कि दूसरे प्रत्याशी के लिए थोड़ी सी चूक बड़ा नुकसान करा देगी. विधायक भी अपने हिसाब से तौल-मोल करेंगे. कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज साहू के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपना कुनबा बचाने की है.
श्री साहू के पास कांग्रेस-झामुमो- झाविमो के पूरे 27 वोट हैं. राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए 27 वोट लाने भी हैं. विपक्ष के इस आंकड़े में एक विधायक ने भी इधर-उधर किया, तो धीरज की परेशानी बढ़ेगी. भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप सोंथालिया के लिए भी राह आसान नहीं है. समीर उरांव को 27 वोट मिलने के बाद सोंथालिया के पास एनडीए के 20 वोट बच रहे हैं.
भानु प्रताप शाही और गीता कोड़ा ने पहले समर्थन दिया है. ऐसे में 22 वोट हो जाते हैं, सोंथालिया को पांच वोट का जुगाड़ करना होगा. विधायक एनोस एक्का साथ आये, तो चार वोट की जरूरत पड़ेगी. इस वोट के लिए यूपीए खेमा में ही सेंधमारी करनी होगी. विपक्ष में भी ऐसे कई वोट हैं, जो तौल-मोल में माहिर रहे हैं. अंतिम समय पर भी पलटा मारा है. धीरज साहू को शिकस्त देने के लिए सोंथालिया को कई मोर्चे पर रणनीति बनानी होगी.
धीरज को 27 से कम मिले, तो फिर दूसरी प्राथमिकता करेगी तय : कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज साहू को 27 से कम वोट मिले, तो फिर दूसरी प्राथमिकता पर मामला चला जायेगा. दूसरी प्राथमिकता में सोंथालिया भारी पड़ेंगे. इसके बाद धीरज घिर सकते हैं. पिछले राज्यसभा चुनाव में भी महेश पोद्दार ने दूसरी प्राथमिकता के वोटों से बाजी मारी थी. बसंत सोरेन को 28 से कम वोट मिले थे. इसके बाद दूसरे प्राथमिकता के वोटों की गिनती हुई.
सोनिया की डिनर पार्टी में पहुंचे बाबूलाल और हेमंत : मंगलवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भोज का आयोजन किया था. झारखंड से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल और जेएमएम से हेमंत सोरेन पहुंचे. सूचना है कि मंगलवार को दिन में श्री मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की.
धीरज : झामुमो- 18, कांग्रेस-7, झाविमो- 2, कुल : 27
मजबूत पक्ष : कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने समर्थन दिया है.
ये आ सकते हैं : राजकुमार यादव, अरूप चटर्जी़
खेल ऐसे बिगड़ सकता है : दो से तीन विधायक वोट देने नहीं पहुंचे, आंकड़ा 27 से नीचे हुआ और क्राॅस वोटिंग हो गयी.
सोंथालिया : एनडीए के बचे हुए 20 वोट
मजबूत पक्ष : गीता कोड़ा, भानु प्रताप शाही ने दिया है समर्थन. एनोस एक्का भी साथ आ सकते हैं.
खेल ऐसे बिगड़ सकता है : विपक्ष में क्रॉस वोटिंग न हो, विपक्ष के सारे विधायकों ने वोटिंग कर दी.
तीनों के नामांकन पत्र सही
राज्यसभा चुनाव के दो सीटों के लिए नामांकन करनेवाले तीनों प्रत्याशियों के पत्रों की मंगलवार को स्क्रूटनी की गयी़ इसमें भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, प्रदीप सोंथालिया और कांग्रेस के धीरज साहू के नामांकन पत्र सही पाये गये़ भाजपा की ओर से प्रत्याशी के प्रतिनिधि राधाकृष्ण किशोर व अनंत ओझा और कांग्रेस की ओर से अालमगीर आलम स्क्रूटनी प्रक्रिया में शामिल हुए. अब मतदान होना तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें