19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा, झारखंड में 10 लाख ‘मिलेनियम वोटर’ बनायें

भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक में निर्देश रांची : भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए मिलेनियम वोटर (राज्य गठन के बाद से जो पहली बार वोट डालेंगे) बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है. झारखंड […]

भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक में निर्देश
रांची : भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए मिलेनियम वोटर (राज्य गठन के बाद से जो पहली बार वोट डालेंगे) बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है. झारखंड से लगभग 10 लाख ‘मिलेनियम वोटर’ बनाने का लक्ष्य दिया गया है. लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर कार्यकर्ता जुट जायें.
झारखंड में कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. अब तक झारखंड में एक लाख से ज्यादा नये वोटर बनाये जा चुके हैं. श्री तिवारी सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी व प्रमंडल प्रभारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर के जन्म शताब्दी के पूर्व संध्या पर बूथ स्तर, मंडल स्तर, विधानसभावार समरसता भोज कार्यक्रम आयोजित किये जायें.
इसके तहत प्रत्येक बूथ से पांच मोटरसाइकिल पर दो यूथ को लेकर (कुल 10 यूथ) एक जगह एकत्रित करना है. सभी लोग अपने-अपने घर से भोजन लेकर आयेंगे और सभी एक जगह एकत्रित होकर समरसता भोज करेंगे. इसमें मंडल के वरिष्ठ नेता अंबेडकर के जीवनी बताएंगे. यह कार्यक्रम छह दिसंबर अंबेडकर की पुण्य तिथि पर समाप्त होगा.
वर्ष 2019 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा वर्ष 2019 का चुनाव भाजपा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. इस चुनाव का सारा दारोमदार युवा मोर्चा के कंधों पर है, क्योंकि आज के युवा के प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री मोदी हैं. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि अब हम चुनावी वर्ष में हम प्रवेश कर गये हैं.
हमारी जबावदेही बहुत बढ़ गयी है. ‘बूथ जीतना-चुनाव जीतना’ युवा मोर्चा के कंधों पर है. उन्होंने 15 दिनों के अंदर सभी बूथ एवं मंडलों का गठन करने का निर्देश दिया.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मार्टिन किस्को, प्रदेश के समरसता प्रभारी पवन साहू, राज श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, मंगल सिंह, सुनील साहू, प्रताप कटियार, वरुण तिवारी, मनीष दुबे, रूपेश सिन्हा, सरोज उरांव, किसलय तिवारी, संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, श्रीनिवास, अंचल तिवारी समेत सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें