Advertisement
झारखंड : झासा के साथ सचिवालय, राजस्वकर्मी भी आंदोलन की राह पर, काला बिल्ला लगा किया काम, ये हैं मांगें
रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) के आंदोलन के साथ ही सचिवालयकर्मी व राजस्वकर्मी भी आंदोलन की राह पर हैं. सचिवालयकर्मियों ने तो अांदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत उन्होंने काला बिल्ला लगा कर काम किया. फिर मानव शृंखला बना कर मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की. छह मार्च को वे […]
रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) के आंदोलन के साथ ही सचिवालयकर्मी व राजस्वकर्मी भी आंदोलन की राह पर हैं. सचिवालयकर्मियों ने तो अांदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत उन्होंने काला बिल्ला लगा कर काम किया. फिर मानव शृंखला बना कर मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की. छह मार्च को वे कलमबंद कार्यक्रम करेंगे.
वहीं झासा के सदस्य पांच से सात मार्च तक काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. झासा के सारे सदस्य 12 मार्च से हड़ताल पर चले जायेंगे. वहीं झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ भी अपनी मांगों को लेकर बैठक कर रहा है. संघ का कहना है कि मांगों को लेकर अब धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसका फैसला 18 मार्च की बैठक में होगा. इसके बाद आंदोलनात्मक रणनीति तैयार हो जायेगी.
झासा की मांगें
-सरायकेला-खरसावां के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ मारपीट करनेवाले विधायक को गिरफ्तार किया जाये
-नीमडीह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित किया जाये और बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की जाये
-अफसर के साथ विधायक द्वारा मारपीट करने के दौरान वहां प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई हो
-सभी लंबित प्रोन्नति दी जाये
-वरीय पदाधिकारी को कनीय पदों पर पदस्थापित न किया जाये
-दीपू कुमार पर दर्ज मामला वापस लिया जाये
-दीपू कुमार का स्थानांतरण सरायकेला-खरसावां से किया जाये
-सचिवालयकर्मियों का कार्यक्रम
-छह मार्च को दो घंटे का कलमबंद कार्यक्रम 13 मार्च को पूरे दिन कलमबंद कार्यक्रम 26, 27 व 28 मार्च को सामूहिक अवकाश
सचिवालय कर्मियों की मांगें
-नियम विरुद्ध रोकी गयी प्रोन्नति को वापस लिया जाये
-सचिवालय परिसर में कैंटीन खोला जाये, शिशु पालना गृह की स्थापना हो
-बाह्य स्त्रोत के कर्मियों से सचिवालय में काम न कराया जाये
-शिशु देखभाल अवकाश व सुपर टाइम स्केल दिया जाये
-केंद्र के अनुरूप पद संरचना दें, सहायक का पदनाम सहायक प्रशाखा पदाधिकारी किया जाये
-सचिवालय सेवा के रिक्त पदों पर नियुक्ति व प्रोन्नति मिले
-केंद्र के अनुरूप एलटीसी, शिशु शिक्षण भत्ता, कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिले
-एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाये
राजस्वकर्मियों की मांगें
समझौते के तहत ग्रेड पे 2400 किया जाये राजस्व सेवा संवर्ग के गठन में मूल पद पर बहाली की योग्यता इंटर की जाये टैब दिया गया है, लेकिन उसके संचालन की सुविधा नहीं, वह सुविधा मिले प्रोन्नति पर सही फैसला लिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement