8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला दिवस पर पूर्ण शराबबंदी की मांग करेगा गुलाबी गैंग

रांची : नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना देगी. संगठन की ओर से इससे संबंधित एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को सुंदरनगर, हेहल में गुलाबी गैंग की बैठक में लिया गया. बैठक […]

रांची : नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को झारखंड में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना देगी. संगठन की ओर से इससे संबंधित एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जायेगा.
यह निर्णय शुक्रवार को सुंदरनगर, हेहल में गुलाबी गैंग की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता नारी शक्ति सेना की अध्यक्ष रानी कुमारी ने की. उन्होंने कहा कि जनहित में झारखंड में भी पूरी तरह से शराबबंदी लागू होना चाहिए. विकास के लिए नशा मुक्त समाज का निर्माण जरूरी है. शराब व नशापान से सबसे अधिक महिलाएं प्रभावित हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं को समुचित सम्मान देना चाहती है, तो यहां पूरी तरह से शराबबंदी लागू करे. बैठक में सोनी देवी, द्रौपदी देवी, ममता कुमारी, मुन्नी देवी, रीना देवी, नीलू देवी, प्रियंका कुमारी, सुनीता देवी, कमला देवी, चंदा कुमारी, गीता कुमारी और पूजा कुमारी सहित काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें