Advertisement
झारखंड : फोन पर दोस्ती की, फिर सासाराम बुला किया दुष्कर्म
रांची : सदर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की शिकायत पर सासाराम के युवक बंटी सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शिकायत में युवती ने युवक पर सासाराम बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती द्वारा दिये गये आरोपी युवक के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उससे भी […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की शिकायत पर सासाराम के युवक बंटी सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शिकायत में युवती ने युवक पर सासाराम बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती द्वारा दिये गये आरोपी युवक के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उससे भी जानकारी ली. आरोपी युवक ने बताया कि युवती सासाराम आकर होटल में रहती थी.
लेकिन उसने युवती के साथ कुछ गलत नहीं किया है. युवती का आरोप है कि युवक ने उसे एक दिन फोन किया़ इस पर युवती ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया़ तब भी आरोपी युवक ने उसे फोन करना नहीं छोड़ा. इस तरह फोन पर बात करने के दौरान उसकी दोस्ती बंटी से हो गयी. बंटी ने उसे मिलने के लिए सासाराम बुलाया था. उसने शादी का वादा भी किया था. लेकिन अब वह शादी से इनकार कर रहा है. जांच के लिए पुलिस टीम को सासाराम भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement