8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी आरोपियों की पेशी करायें वरना वारंट निर्गत किया जायेगा

रांची : चारा घोटाला के आरसी-38ए/96 मामले के अभियुक्त के रूप मेें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार रांची में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार को दो मामलों में अदालत में पेश हुए. दुमका व डाेरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उनकी पेशी हुई. आरसी-47ए/96 डोरंडा कोषागार से […]

रांची : चारा घोटाला के आरसी-38ए/96 मामले के अभियुक्त के रूप मेें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार रांची में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार को दो मामलों में अदालत में पेश हुए. दुमका व डाेरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उनकी पेशी हुई. आरसी-47ए/96 डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में 176 आरोपी हैं.
लेकिन इस मामले में जेल में बंद दस आरोपी ही अदालत में पेश हो रहे है़ं इनमें लालू प्रसाद, पूर्व सांसद आरके राणा, जगदीश शर्मा सहित दस अारोपी शामिल है़ं अदालत ने नाराजगी जताते हुए सीबीआइ को कहा कि अन्य अारोपियों को पेश करायें, अन्यथा वारंट निर्गत किया जायेगा़
इधर, सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिये लालू पेश हुए, जबकि आरसी-47 ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सशरीर हाजिरी लगायी. वह दिन के 12:25 बजे अदालत मेें दाखिल हुए और 12:36 बजे निकल गये. मंगलवार को दो गवाहाें की गवाही होनी थी. इसमें एक गवाह बीमार है, जबकि दूसरा गवाह बेंगलुरु गया हुआ है. इस कारण दोनों की गवाही नहीं हो सकी. मामले में सीबीआइ की ओर से वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह पैरवी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब अगली सुनवाई बुधवार को हाेगी़ इस दिन भी दो लोगों की गवाही होनी है.
मंगलवार को लालू की कोर्ट में पेशी थी, लेेकिन अदालत में कार्यकर्ताओं की भीड़ नहीं दिखी़ बस दो-चार नेता ही दिखे़ नालंदा के हिलसा विधायक शक्ति सिंह उनसे मिलने पहुंचे थे़ लेेकिन लालू उनसे बात नहीं कर सके, केवल प्रणाम का जवाब दिया़ उसके बाद वे होटवार जेल से आयी जीप पर बैठ कर कोर्ट से निकल गये़
दुमका से 3.13 करोड़ व डोरंडा कोषागार से हुई थी 139़ 35 करोड़ की अवैध निकासी
वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह के अनुसार आरसी-38 ए /96 मामले के तहत दुमका कोषागार से 3,13,41, 451 रुपये की अवैध निकासी हुई थी. जबकि आरसी-47 ए /96 मामले के तहत डोरंडा कोषागार से 139़ 35 करोड़ की अवैध निकासी की गयी थी. इस मामले में 176 आरोपी हैं, जिसमें से 120 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे है़ं वहीं 48 आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम हाे चुका है. इस मामले में सीबीआइ की ओर से 799 गवाह है़ं इनमें 448 की गवाही हो गयी है, शेष की गवाही होनी बाकी है़ इस मामले में कोर्ट में जेल में बंद सिर्फ 10 आरोपियों की ही गवाही हो रही है, शेष कोर्ट नहीं आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें