9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में सात दिनों में 2,400 हैंडसेट की हो गयी बिक्री

रांची : सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट के नये वेरियंट की जबरदस्त डिमांड है. सात दिनों में रांची समेत पूरे झारखंड में लगभग 2,400 हैंडसेट की बिक्री हो चुकी है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. नये हैंडसेट में कई खूबियां हैं. तीन जीबी की रैम और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है. कीमत 12,990 रुपये […]

रांची : सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट के नये वेरियंट की जबरदस्त डिमांड है. सात दिनों में रांची समेत पूरे झारखंड में लगभग 2,400 हैंडसेट की बिक्री हो चुकी है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. नये हैंडसेट में कई खूबियां हैं. तीन जीबी की रैम और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है. कीमत 12,990 रुपये है.
5.5 इंच का है डिस्प्ले : हैंडसेट में 5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 1.6 गीगाहर्टज ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे. फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. 4जी वीओएलटीइ नेटवर्क के साथ काम करता है. फोटो के लिए पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. पावर के लिहाज से 3,000 एमएएच का बैटरी दिया गया है. वजन 170 ग्राम है.
पेटीएम से करें भुगतान, 8,000 रुपये तक का पायें कैशबैक : सैमसंग और पेटीएम ने साझेदारी की है. इसके तहत सैमसंग का मोबाइल लेने पर पेटीएम से भुगतान करने पर आपको 8,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. सैमसंग के सी7 और सी9 मॉडल की खरीदारी पर 2,500 रुपये का कैशबैक, नोट8, एस8प्लस और एस8 की खरीदारी पर 8,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. अन्य सभी मॉडलों पर पांच प्रतिशत का कैशबैक है.
सैमसंग के जे7 नेक्स्ट के नये वेरियंट तीन जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सात दिनों में लगभग 2,400 हैंडसेट की बिक्री हो चुकी है.
राजू चौधरी, निदेशक, बालाजी सेलफोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें