वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे लोग लोहरदगा जा रहे थे.
इसी दौरान टोटांबी के पास अचानक एक मोपेड सवार व्यक्ति बस के आगे आ गया. बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गयी. थाना प्रभारी एस उपाध्याय ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. वहीं बस को जब्त कर लिया गया है.