19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग से गैंगरेप की कर रहे थे कोशिश पुलिस ने बचाया

रांची. कांके डैम साइड स्थित एक घर में पांच युवक एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की कोशिश कर रहे थे. युवक घटना को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही गोंदा पुलिस वहां पहुंच गयी और नाबालिग को बचा लिया़ गोंदा पुलिस ने इस घटना में शामिल मिसिर गोंदा निवासी सूरज मुंडा, प्रकाश टोप्पो, बबलू वर्मा, […]

रांची. कांके डैम साइड स्थित एक घर में पांच युवक एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की कोशिश कर रहे थे. युवक घटना को अंजाम दे पाते, इससे पहले ही गोंदा पुलिस वहां पहुंच गयी और नाबालिग को बचा लिया़ गोंदा पुलिस ने इस घटना में शामिल मिसिर गोंदा निवासी सूरज मुंडा, प्रकाश टोप्पो, बबलू वर्मा, सन्नी उरांव व खलारी निवासी दीपक लांबा को गिरफ्तार कर लिया है़ नाबालिग के बयान पर उनके खिलाफ गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नाबालिग पिठोरिया की रहनेवाली है़ कुछ दिन पहले भी उसके साथ पिठोरिया में दुष्कर्म का प्रयास हुआ था़ गोंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि पांचों आरोपी कांके डैम साइड में एक घर में खा-पी रहे थे. वे नाबालिग के साथ गैंगरेप की कोशिश में थे़ बताया जाता है कि गुरुवार को दो बाइक पर सवार होकर नाबालिग व मोरहाबादी निवासी सुनील व उसका मित्र विजय व एक अन्य युवती जोन्हा घूमने गये थे़ जोन्हा से घूम कर आने के बाद रात में युवती काे सुनील ने कांके डैम पास छोड़ दिया़
कांके डैम साइड के एक घर में पिकनिक मना रहे पांचों आरोपी युवकों ने नाबालिग को अकेले देखा, तो उस घर में ले गये़ वहां पांचों उसके साथ गैंगरेप का प्रयास कर रहे थे़ इसकी भनक पुलिस को लग गयी और पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें