23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का फाइनल, जूनियर में लोयला जमशेदपुर और सीनियर में डीपीएस बोकारो विजेता

रांची. प्रभात खबर की ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का फाइनल राउंड बुधवार को सीएमपीडीआइ स्थित मयूरी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. फाइनल राउंड में राज्य के 15 जिलों से आयी टीम ने हिस्सा लिया. सीनियर ग्रुप में डीपीएस बोकारो व जूनियर ग्रुप में लोयला जमशेदपुर विजेता बना. जूनियर व सीनियर ग्रुप में आयोजित […]

रांची. प्रभात खबर की ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का फाइनल राउंड बुधवार को सीएमपीडीआइ स्थित मयूरी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. फाइनल राउंड में राज्य के 15 जिलों से आयी टीम ने हिस्सा लिया. सीनियर ग्रुप में डीपीएस बोकारो व जूनियर ग्रुप में लोयला जमशेदपुर विजेता बना. जूनियर व सीनियर ग्रुप में आयोजित इस फाइनल राउंड में जूनियर ग्रुप से पांच नॉर्मल व एक बर्जर राउंड में सवाल पूछे गये. वहीं सीनियर ग्रुप से भी पांच नार्मल व एक बर्जर राउंड में सवाल पूछे गये.

झारखंड पर स्पेशल राउंड
क्विज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में झारखंड पर आधारित एक स्पेशल राउंड भी हुआ. इसके अतिरिक्त क्विज में ऑडिएंस को जोड़ते हुए उनसे भी 10 सवाल जूनियर व सीनियर ग्रुप की क्विजिंग के दौरान पूछे गये. सही जवाब देने वाले ऑडिएंस को गिफ्ट भी दिये गये. फाइनल राउंड के दौरान प्रभात खबर के एमडी केके गोयनका, वरिष्ठ संपादक अनुज सिन्हा, संपादक विजय पाठक, बिजनेस हेड विजय बहादुर, विज्ञापन (झारखंड) हेड राजीव मंडल सहित प्रायोजकों में गोल इंस्टीट्यूट के एमडी विपिन सिंह, ब्रदर्स एकेडमी के निदेशक पारस अग्रवाल व प्रेम प्रसून एवं एनआइपीएस कोलकाता के रणवीर रे सहित कई लोग शामिल थे.

कोलकाता ले जाया जायेगा
एनआइपीएस संस्थान के रणवीर ने मंच पर घोषणा की है कि जितनी भी टीमें फाइनल राउंड में शामिल हुई हैं, उनके सदस्यों को तीन दिनों के हिस्टोरिकल ट्रिप पर कोलकाता ले जाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई खर्च नहीं देना होगा.

विजेताओं को मिला पुरस्कार
प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता सहित स्कूल चैंपियन व सिटी चैंपियन को मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ रमेश कुमार पांडेय ने पुरस्कार प्रदान किया. विजेताओं की बात करें, तो सीनियर ग्रुप में डीपीएस बोकारो विजेता बना. उप विजेता डीएवी बरियातू रहा. द्वितीय उप विजेता संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग रहा. वहीं सीनियर ग्रुप में सांत्वना पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय, मेसरा, देवघर कॉलेज देवघर व आरके मिशन देवघर को मिला. जूनियर ग्रुप में विजेता लोयला जमशेदपुर, प्रथम उप विजेता जेके इंटरनेशनल व द्वितीय उप विजेता एलएफएस जमशेदपुर बना. इस ग्रुप में सांत्वना पुरस्कार डीपीएस बोकारो, जेवीएम श्यामली व आरके मिशन जमशेदपुर को दिया गया. इसके अतिरिक्त स्पेशल क्विजर के रूप में देवघर कॉलेज देवघर को पुरस्कार मिला. क्विज प्रतियोगिता शुरू होने से पहले क्विज मास्टर प्रणव मुखर्जी ने क्विज के इतिहास की जानकारी दी.

क्विज के कुछ सवाल

लूव म्यूजियम का ब्रांच किस नये शहर में खोला गया.

टोकलाई रिसर्च इंस्टीट्यूट जोरहट से आप पढ़ाई कर रहे हैं, तो आप किस विषय की पढ़ाई कर रहे हैं.

विलसन जॉन्स किस स्पोर्ट्स में विश्व विजेता बने.

नैनीताल के नजदीकी एयरपोर्ट का नाम क्या है.

भारत की पहली इंडिजिनस डेवलप कंप्यूटर इसीजू में इसीजू क्या है.

फोर्ट सेंट जॉन्स के नाम से कौन सा शहर जाना जाता था.

शेक्सपियर के हेमलेट उपन्यास में हेमलेट किस शहर से संबंधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें