रांची: इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी परीक्षा रविवार को राज्य के 400 केंद्रों पर हुई. परीक्षा में राज्य भर में 13 परीक्षार्थी फर्जीवाड़ा करते पकड़े गये. इन सभी को निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हजारीबाग से चार, जमशेदपुर से तीन, गढ़वा व पाकुड़ से दो-दो और पलामू व जामताड़ा से एक-एक परीक्षार्थी पकड़े गये. पलामू में परीक्षार्थी अवधेश कुमार यादव अंडरवीयर में मोबाइल छुपा कर परीक्षा देने पहुंचा था. वह इयरफोन के माध्यम से पटना से जवाब पूछ कर लिख रहा था.
अवधेश बिहार के कटिहार जिले के मिर्जापुर गांव का रहनेवाला है. जमशेदपुर में बिष्टुपुर परीक्षा सेंटर में औरंगाबाद के मदनपुर निवासी एक युवती की जगह उसका प्रेमी पलामू के पचपोखरी हैदरनगर निवासी राम पुकार रवि परीक्षा दे रहा था. हजारीबाग, जमशेदपुर, गढ़वा व पाकुड़ में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे कुल लोग भी पकड़े गये हैं. पकड़े गये लोगों में अधिकतर बिहार से हैं. गढ़वा में भी एक परीक्षार्थी मोबाइल फोन से चाेरी करते पकड़ा गया है.
पलामू : परीक्षा के दौरान कर रहा था बात
पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया, अवधेश यादव तार को माला जैसे बना कर गर्दन में पहने हुआ था. उसी तार में छोटा एयर फोन था, जिसे कान में लगा रखा था. परीक्षा के दौरान वह धीमी आवाज में बातचीत करते हुए लिख रहा था. शक हुआ, तो उसकी तलाशी ली गयी. उसने अंडरवीयर में मोबाइल छुपा कर रखा था. जिस मोबाइल नंबर से वह बात कर रहा था, उसका लोकेशन पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में जयमाता दी उत्सव भवन के समीप बता रहा था. पटना पुलिस से संपर्क साधा गया. पटना के कंकड़बाग व रामकृष्ण नगर के थानाध्यक्षों को नंबर उपलब्ध कराया गया. नंबर को लोकेशन कर छापामारी भी करायी गयी. लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले को लेकर पटना के सीनियर एसपी से भी बात की है.
हजारीबाग : परीक्षा पास कराने के लिए दिये 50 हजार
हजारीबाग में पकड़ा गया आरोपी अजय यादव रोहतास (बिहार) का है. पूछताछ में अजय यादव ने बताया कि वह जिस युवक के बदले परीक्षा लिख रहा है, वह केंद्र के ही इर्द-गिर्द है. एसडीओ आदित्य रंजन के आदेश पर अभ्यर्थी रामजीवन कुमार शर्मा (गोड्डा, वाजिदपुर) को भी पकड़ा गया. रामजीवन ने बताया कि उससे सुल्तानगंज के एक व्यक्ति ने परीक्षा पास कराने के नाम पर 50 हजार रुपये लिये थे. अजय यादव ने बताया कि उसे परीक्षा लिखने के एवज में तीन हजार रुपये दिये गये. इन दोनों की निशानदेही पर रवींद्र यादव और रजनीश यादव को भी गिरफ्तार किया गया है.
पलामू में अंडरवीयर में छुपा कर रखा था मोबाइल
जमशेदपुर में युवती की जगह उसका प्रेमी दे रहा था परीक्षा
जामताड़ा में भी मोबाइल से कर रहा था चाेरी
गिरफ्तार होनेवाले अधिकतर बिहार से
गढ़वा
नामधारी कॉलेज में भोजपुर थाना स्थित के अकरूआ गांव निवासी राजू कुमार अपने मामा की जगह परीक्षा लिखने जा रहा था. एडमिट कार्ड में मामा का फोटो हटा कर अपना फोटो लगा लिया था. राजू को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दौरान ही पकड़ लिया गया.
कैलाश यादव को मोबाइल व ईयरफोन के माध्यम से चोरी करते पकड़ा गया. कैलाश मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गया था.
जामताड़ा
जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय में रोहतास के उपेंद्र कुमार मोबाइल से चोरी करता पकड़ा गया. उपेंद्र परीक्षा के दौरान मोबाइल से एप डाउनलोड कर चोरी कर रहा था़
जमशेदपुर
श्री डीएन कमानी हाइस्कूल में युवती की जगह उसका प्रेमी राम पुकार परीक्षा देते पकड़ा गया
जेपीएस स्कूल में ब्रजेश कुमार की जगह पर छाेटा भाई राजेश परीक्षा देते पकड़ाया.
मानगो बस स्टैंड से ब्रजेश भी गिरफ्तार
पाकुड़
गोड्डा के अभिनव यादव की जगह बिहार के भागलपुर का विक्की राज परीक्षा दे रहा था.
विक्की राज की निशानदेही पर अभिनव यादव को भी परीक्षा केंद्र के बाहर से दबोच लिया गया.