विवेक चंद्र
रांची: रांची में ट्रांसपोर्ट नगर अब 12 नहीं, बल्कि 35 एकड़ जमीन पर बनाया जायेगा. ट्रांसपोर्ट नगर के लिए कृषि बाजार समिति, पंडरा के करीब 300 गोदाम और दुकान तोड़ने होंगे. नगर विकास विभाग ने मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास को इससे संबंधित योजना पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के रूप में सौंपी है. योजना नगर विकास की परामर्शी कंपनी आइडेक ने तैयार की है. गुरुवार को नगर विकास, भवन निर्माण और बाजार समिति के अधिकारियों ने पंडरा का दौरा किया. जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडी मिश्र ने बताया, सर्वे शुरू कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश : मुख्यमंत्री ने 26 नवंबर को पंडरा में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए कृषि विभाग को बाजार समिति की 12 एकड़ जमीन नगर विकास को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद बाजार समिति के महाप्रबंधक ने एसडीओ को इससे संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा. इस बीच नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अधिक जमीन की जरूरत बतायी. इस पर मुख्यमंत्री ने योजना तैयार कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री का निर्देश मिलने के बाद नगर विकास ने परामर्शी कंपनी आइडेक की ओर से तैयार प्रेजेंटेशन उन्हें भेजा है.
शिफ्ट करने पड़ेंगे दुकान, गोदाम
जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडी मिश्र ने बताया, पंडरा में एक साथ खाली जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से दुकानों और गोदामों को शिफ्ट करना पड़ेगा. वहां कई दुकानों और गोदामों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इस्तेमाल में लायी जा रही दुकानों और गोदामों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
अपर बाजार से उजाड़ कर पंडरा ले जाये गये थे व्यवसायी
पहले कृषि उत्पादों के थोक व्यवसाय का केंद्र अपर बाजार था. बाद में बाजार समिति की ओर से पंडरा में दुकानों और गोदामों का निर्माण कर इन व्यवसायियों को आवंटित किया गया. हाल में महुआ व्यापारियों को भी पंडरा शिफ्ट कर अपर बाजार में इसका कारोबार प्रतिबंधित किया गया है.