अंडरग्राउंड केबलिंग का काम पॉलीकैब कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि यह काम पूरा कर लिया गया है. सोमवार-मंगलवार को इसकी टेस्टिंग की जायेगी. यह सफल रहा, तो उसके बाद इसे चार्ज कर दिया जायेगा. उसके बाद कुसई सब स्टेशन को तीन माध्यमों से बिजली मिलने लगेगी. मालूम हो कि पहले यहां दो स्रोत से बिजली लेने की सुविधा उपलब्ध थी.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि इसके चालू होने के बाद से उपभोक्ताअों को सामान्य रूप से बेहतर बिजली उपलब्ध कराने में काफी मदद मिलेगी. वहीं, मेकन सब-स्टेशन को भी इसका फायदा मिलेगा. हटिया लाइन में खराबी आने के बाद उसे नामकुम लाइन से बिजली बहाल की जायेगी.