8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.65 लाख के बदले 25 हजार वर्ग फुट ही जगह अभी तैयार, आइटी कंपनियों के लिए अॉफिस स्पेस बनाने में हो रहा है विलंब

रांची: राज्य के तीन शहरों में केंद्र प्रायोजित योजना के तहत अाइटी कंपनियों के लिए 2.65 लाख वर्ग फीट अॉफिस के स्पेस क्रिएशन (नये भवन निर्माण) का काम होना था. इसमें से 1.65 लाख वर्ग फुट पर काम जून-जुलाई 2016 में सॉफ्टवेटर टेक्नोलॉजी पार्क अॉफ इंडिया (एसटीपीआइ) के रांची व जमशेदपुर सहित बीआइटी सिंदरी, धनबाद […]

रांची: राज्य के तीन शहरों में केंद्र प्रायोजित योजना के तहत अाइटी कंपनियों के लिए 2.65 लाख वर्ग फीट अॉफिस के स्पेस क्रिएशन (नये भवन निर्माण) का काम होना था. इसमें से 1.65 लाख वर्ग फुट पर काम जून-जुलाई 2016 में सॉफ्टवेटर टेक्नोलॉजी पार्क अॉफ इंडिया (एसटीपीआइ) के रांची व जमशेदपुर सहित बीआइटी सिंदरी, धनबाद के कैंपस में शुरू हो गया था.
इन तीनों जगहों पर अॉफिस के लिए क्रमश: 50 हजार, 65 हजार व 50 हजार वर्ग फुट जगह बननी थी. नये स्पेस जनवरी 2017 तक बन जाने थे, लेकिन इसमें विलंब हो रहा है. रांची में 25 हजार वर्ग फुट का काम लगभग पूरा हो गया है तथा शेष 25 हजार के लिए प्रक्रिया जारी है. पर धनबाद व जमशेदपुर का काम धीमा है.

जमशेदपुर की हालत तो बदतर है. यहां अब तक नये भवन के प्लिंथ का ही काम हुआ है. आइटी सूत्रों के अनुसार जगह की कमी भविष्य की योजनाअों को प्रभावित कर सकती है. दूसरे चरण में बोकारो व देवघर में भी 50-50 हजार का अॉफिस स्पेस बनाया जाना है. पर अभी तो पहले चरण का ही काम बाकी है.

नये स्पेस में क्या होगा : नये बन रहे अॉफिस स्पेस का इस्तेमाल सूचना तकनीक (आइटी) से जुड़ी कंपनियां, अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा तथा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीअो) संचालक कर सकते हैं. फोर्थ जेनरेशन इनक्यूबेशन फैसिलिटी वाले सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के नये स्पेस में आइटी कंपनियों को मल्टी फीडर कनेक्शन वाली बाधा रहित विद्युत आपूर्ति (सात दिनों के पावर बैकअप वाली) की सुविधा दी जायेगी. वहीं बेहतर (हाई) बैंडविद वाले तथा हाइस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी सुविधा यहां मिलेगी. दरअसल भारत सरकार आइटी को बढ़ावा देने के लिए देश भर में राज्य सरकारों के सहयोग से एसटीपीआइ तथा इसमें अॉफिस स्पेस का निर्माण कर रही है.
बिहार भी गंभीर : एसटीपीआइ में नये स्पेस को लेकर बिहार भी गंभीर है. अभी 17 अक्तूबर को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना में कम से कम एक लाख वर्ग फीट स्पेस बनाने का आग्रह किया है. दरअसल बिहार सरकार ने एसटीपीआइ, पटना के लिए तीन एकड़ जमीन उपलब्ध करायी है. वहां अभी 20 हजार वर्ग फुट के स्पेस क्रिएट किया गया है. इसी के बाद श्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री से यह कह कर सहयोग मांगा है कि इस काम के लिए राज्य सरकार किसी तरह की वित्तीय व गैर वित्तीय सहायता के लिए भी तैयार है. श्री मोदी ने यह भी लिखा है कि इस जमीन पर करीब तीन लाख वर्ग फुट का स्पेस बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें