-तकनीकी शिक्षा परिषद की शिक्षण शुल्क माफी योजना-
रांचीः अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने राज्य की मेधावी महिलाओं, आर्थिक रूप से पिछड़े और नि:शक्त विद्यार्थियों से शिक्षण शुल्क माफी योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किये हैं. ए़आइसीटीइ के सदस्य सचिव डॉ के नारायण राव के पत्र के आलोक में आवेदन मंगाये गये हैं. परिषद की ओर से सभी संस्थानों के लिए एक फॉरमेट में लाभार्थियों की सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
योजना के तहत इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एचएमसीटी, आर्किटेर और एप्लाइड आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स से संबंधित स्नातक स्तरीय पाठय़क्रम और डिप्लोमा स्तरीय कार्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों से यह आवेदन मांगा गया है. योजना के तहत शिक्षण शुल्क की माफी पर राज्य सरकार की शुल्क निर्धारण समिति को निर्णय लेना है. सरकार की ओर से स्वपोषित संस्थानों, सरकारी और सरकार से अनुदान प्राप्त करनेवाले संस्थानों में पढ़नेवाले छात्र-छात्रएं इसका लाभ उठा पायेंगे.
शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य शुल्क छात्र-छात्रओं को खुद वहन करना होगा. संस्थानों में नियमित रूप से दाखिला लेनेवाले छात्रों को ही कुल सीटों में से 10 प्रतिशत तक की सीट के लिए शिक्षण शुल्क माफी योजना का लाभ दिया जाना है. योजना के तहत प्रत्येक ट्रेड में होनेवाले दाखिले में से दो महिला छात्र, तीन आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों और एक नि:शक्त को लाभ दिया जाना है.