9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महारैली भाजपा सरकार के लिए आखिरी कील साबित होगी : बंधु

रांची : पूर्व मंत्री और झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार नाकाम साबित हो चुकी है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार ने पहले मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया अौर अब झारखंड माइनिंग शो का आयोजन कर रही है. इन आयोजनों में ट्राइबल सबप्लान अौर आदिवासियों से जुड़े अन्य मदों […]

रांची : पूर्व मंत्री और झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार नाकाम साबित हो चुकी है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार ने पहले मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया अौर अब झारखंड माइनिंग शो का आयोजन कर रही है. इन आयोजनों में ट्राइबल सबप्लान अौर आदिवासियों से जुड़े अन्य मदों के पैसे खर्च हो रहे हैं.

सरकार भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन कर यहां के गरीब किसानों की जमीन लूटने जा रही है. माइनिंग शो के जरिये झारखंड का खनिज लूटा जायेगा. इन सबके खिलाफ 31 अक्तूबर को रांची (मोरहाबादी) में भाजपा हटाअो, झारखंड बचाअो महारैली का आयोजन किया गया है. यह महारैली भाजपा सरकार के लिए अंतिम कील साबित होगी. श्री तिर्की 28 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में रैली स्थल पर संवाददाताअों को संबोधित कर रहे थे. मौके पर आदिवासी सेना के शिवा कच्छप भी थे.


बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार ने धर्मांतरण निषेध बिल पास किया है. अब वह एक खास समुदाय के लोगों को धमका रही है कि होटवार जेल भेज देंगे. अगर कुछ गलत हो रहा है, तो सरकार कार्रवाई करे, पर इस तरह से लोगों को धमकाना-डराना बंद होना चाहिए. इस राज्य में अौर भी कई मुद्दे हैं. झारखंडी छात्रों के रोजगार और नियुक्ति से जुड़ा मामला है. सरकार यहां के छात्रों की अवहेलना कर बाहर के छात्रों को मौका दे रही है. गांव के हाट बाजारों में जानवरों का बाजार भी सरकार ने बंद करवा दिया है. हर स्तर पर यहां के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. बंधु तिर्की ने कहा कि महारैली का आयोजन आदिवासी सेना अौर बिरसा सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. इसके अलावा और भी कई संगठन शामिल होंगे. झामुमो के हेमंत सोरेन, कांग्रेस के सुखदेव भगत, सुबोधकांत सहाय, झाविमो के बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेता, वाम दल के विनोद सिंह, राजद की अन्नपूर्णा देवी, गौतम सागर राणा के अलावा शिक्षाविद डॉ करमा उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बरला सहित अन्य लोगों ने महारैली में शामिल होने की सहमति दी है. महारैली की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार (29 अक्तूबर) को मोरहाबादी मैदान में झंडागड़ी की जायेगी. मोरहाबादी मौजा के पाहन पारंपरिक विधि से पूजा पाठ कर रैली की सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें