इसके बाद आरोपी मुनेश यादव को िगरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि शंकर हर दिन की तरह मंगलवार को भी अपनी स्काॅर्पियो से चौपारण चंदवारा के सीमावर्ती क्षेत्र ढाब थाम में स्थित अपनी पत्थर खदान गये थे. साथ में चालक झुमरी निवासी कृष्णा यादव भी था. अस्पताल में दिये बयान में चालक कृष्णा ने बताया कि हम खदान पर पहुंचे ही थे, तभी शंकर मोबाइल से बात कर रहे थे. इसी दौरान वहां एक बाइक से दो युवक पहुंचे. इनमें से एक युवक ने आते ही शंकर के कमर में पिस्तौल सटा दी.
वह ज्योंही पीछे मुड़े, अपराधी के हाथ से पिस्तौल गिर गया और मिस फायर हो गया. तुरंत दूसरे अपराधी ने पिस्तौल निकाली और शंकर के सीने में गोली मार दी. चालक ने जब बीच-बचाव किया तो पिस्तौल के बट से उसके सिर पर वार कर दिया. इसके बाद अपराधी बाइक से भाग गये. पुलिस को चालक ने बताया कि घटना को अंजाम देनेवाले एक युवक को वह पहचानता है.