Advertisement
रांची : 17 जिलों में 30 अक्तूबर से सघन कुष्ठ रोग खोज जांच अभियान
रांची : राज्य में सघन कुष्ठ रोग खोज जांच अभियान चलेगा. इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चार अक्तूबर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ. अाइपीएच नामकुम में आयोजित राज्य स्तरीय कुष्ठ रोग खोज जांच अभियान कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ पुष्पा मारिया बेक ने की. कार्यशाला में प्रतिभागी के […]
रांची : राज्य में सघन कुष्ठ रोग खोज जांच अभियान चलेगा. इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चार अक्तूबर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ. अाइपीएच नामकुम में आयोजित राज्य स्तरीय कुष्ठ रोग खोज जांच अभियान कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ पुष्पा मारिया बेक ने की. कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में सिविल सर्जन, डीएलओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कुष्ठ समन्वयक, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
डॉ बेक ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्तूबर से 12 नवंबर 2017 तक राज्य के 17 जिलों में कुष्ठ रोग खोज अभियान चलेगा. अभियान के दौरान समाज में छिपे हुए नये कुष्ठ रोगियों को खोज करना और उनका नियमित पूरा उपचार कराना है. समाज में कुष्ठ रोग के संचरण को रोकना एवं कुष्ठ रोग में विकलांगता से बचाव करना है. कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देना और जन साधारण में कुष्ठ रोग से संबंधित सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना है.
कुष्ठ रोगियों की पहचान के संबंध में दी जानकारी: डॉ बेक ने माइक्रोप्लान तैयार करने एवं प्रखंड स्तरीय समन्वयक समिति का गठन ससमय करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कुष्ठ रोगियों की पहचान के संबंध में कहा कि कोई व्यक्ति जिसकी चमड़ी बदरंग हो या चमड़ी में मोटापन हो या चमक अथवा दाने हों या आंख बंद करने में कठिनाई हो, तो ये कुष्ठ रोग के लक्षण हैं. कहीं हाथ या पैर में छाले हों या उंगलियों का टेढ़ापन या पैर में लकवा हो या हाथ-पैरों में झुनझुनी या सुन्न होना भी कुष्ठ रोग के लक्षण हैं.
जिसकी हथेली या तलवों में सुन्नपन हो अथवा ठंड या गर्म वस्तु का अनुभव न हो पा रहा हो या हाथ-पैर में कमजोरी हो, तो ये भी कुष्ठ रोग के लक्षण हैं.
इस अवसर पर रंजीत रंजन पाठक, प्रशासनिक सह वित्तीय पदाधिकारी डॉ एसपी सूद व डॉ घ्रुव पांडेय ने कुष्ठ रोग जांच खोज अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा प्रशिक्षण दिये. इस अवसर पर पंकज कुमार, मनीष रंजन, विजय कुमार वर्मा और आशुतोष कुमार पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement