9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम रघुवर दास चेक गणराज्य व जापान के लिए रवाना, करेंगे राेड शो, निवेशकों को बुलायेंगे झारखंड

रांची : सीएम रघुवर दास शनिवार को चेक गणराज्य के लिए रवाना हो गये. वे आठ से 14 अक्तूबर तक चेक गणराज्य व जापान के दौरे पर रहेंगे. दोनों देशों में रोड शो कर निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए अामंत्रित करेंगे. अलग-अलग कंपनियों के साथ बैठक करेंगे. जापान में जिका के साथ बैठक […]

रांची : सीएम रघुवर दास शनिवार को चेक गणराज्य के लिए रवाना हो गये. वे आठ से 14 अक्तूबर तक चेक गणराज्य व जापान के दौरे पर रहेंगे. दोनों देशों में रोड शो कर निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए अामंत्रित करेंगे.

अलग-अलग कंपनियों के साथ बैठक करेंगे. जापान में जिका के साथ बैठक कर झारखंड में आइटी पार्क, आइटी यूनिवर्सिटी व रांची मेट्रो रेल में निवेश के मुद्दे पर बात करेंगे. जिका द्वारा एक प्रतिशत से भी कम ब्याज दर पर लंबे अंतराल के लिए सॉफ्ट लोन दिया जाता है.

आज चेक गणराज्य में : सीएम आठ अक्तूबर को चेक गणराज्य के पराग्वे पहुंचेंगे. इसके बाद नौ अक्तूबर को वे ब्रनो जायेंगे, जहां आयोजित ट्रेड फेयर एमएसवी ब्रनो 2017 में इंडियन पैवेलियन का उदघाटन करेंगे. भारत एमएसवी ब्रनो का पार्टनर कंट्री है. इसमें सीएम झारखंड पैवेलियन का भी उदघाटन करेंगे.
कब और कहां है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
आठ अक्तूबर
तड़के 2.45 बजे : नयी दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्राग्वे के लिए रवाना
सुबह 11 बजे :चेक रिपब्लिक के पराग्वे आगमन
इंटर कंटीनेंटल प्राहा में विश्राम
नौ अक्तूबर
सुबह सात बजे : पराग्वे से ब्रनो के लिए सड़क मार्ग से रवाना
ब्रनो(चेक रिपब्लिक)
10.30-11 बजे : एमएसवी ब्रनो 2017 में इंडियन पैवेलियन का उदघाटन करेंगे
11-11.10 बजे : झारखंड पैवेलियन का उदघाटन करेंगे,भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी, चेक के उद्योग व व्यापार मंत्री जेफ हेवेक, चेक में भारतीय राजदूत कृष्ण कुमार के साथ बातचीत
11.10-11.50 बजे: वीआइपी टूर
12.00-13.30 बजे : होटल होलीडे इन में वीआइपी गेस्ट के साथ लंच
13.45-14.15 : होम क्रेडिट, टॉस कूरिम व जेडास के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर
14.30-15.00 बजे : प्रेस कांफ्रेंस
15.00-16.30 बजे : बिजनेस टू गवर्नमेंट मीटिंग सीएम के साथ
17.00-17.30 : मुख्यमंत्री के चेक के विभिन्न उद्यमियों की वन टू वन मीटिंग
17.30-18.00 : चेक रिपब्लिक के फॉरेन अफेयर के उपमंत्री मिलोसॉव स्टासेक के साथ वन टू वन मीटिंग
18.00-18.20 बजे : ओपनिंग इवनिंग के लिए अतिथियों का आगमन
18.30-20.00 बजे : रुटांडा हॉल ए में एमएसवी का औपचारिक रूप से उदघाटन
19.00 बजे : होटल गोल्फ ब्रनो में आयेंगे
20.00 बजे : एमएसवी नाइट, इवनिंग रिसेप्शन
10 अक्तूबर
8.00 बजे : पराग्वे के रास्ते में इंडस्ट्रियल विजिट
8.30-9.30 बजे: टॉस कूरिम का विजिट
10.45-11.45 बजे : जेडास का विजिट
11.45-13.00 बजे : जेडास में लंच
13.00 बजे : पराग्वे के लिए प्रस्थान
15.45-16.15 बजे : चेक रिपब्लिक के वाइस प्रेसिडेंट के साथ वन टू वन मीटिंग
18.30 बजे : एयरपोर्ट आगमन, तोक्यो के लिए रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें