Advertisement
रांची : कुछ ऐसे निकाली गयी जैप वन में शोभायात्रा
फूल-पाती यात्रा निकाली गयी, झूम उठे भक्त गाजे बाजे व सलामी के साथ डोली में कलश रखा गया रांची : जैप वन में बुधवार को दिन के 10 बजे के बाद फूल पाती यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे व सलामी के साथ डोली में कलश रखा गया. जैप समादेष्टा कुसुम पुनिया सहित अन्य ने इस […]
फूल-पाती यात्रा निकाली गयी, झूम उठे भक्त
गाजे बाजे व सलामी के साथ डोली में कलश रखा गया
रांची : जैप वन में बुधवार को दिन के 10 बजे के बाद फूल पाती यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे व सलामी के साथ डोली में कलश रखा गया. जैप समादेष्टा कुसुम पुनिया सहित अन्य ने इस कलश को कंधा दिया.
मंडप से बाहर आने के बाद बलि बेदी की तीन परिक्रमा करने के बाद जैप वन स्थित दुर्गा मंदिर से यह यात्रा शुरू हुई . जैप वन के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप स्थित वृक्ष की पूजा अर्चना की गयी. शोभायात्रा में शामिल भक्त रास्ते भर नाचते गाते अौर मां का जयकारा लगाते चल रहे थे.
वहीं पंडित जी सहदेव उपाध्याय से तिलक लगवाकर अौर कलश का नमन करते हुए आशीर्वाद ले रहे थे. यह यात्रा डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए नेपाल हाउस सचिवालय रोड होकर खनिज विकास निगम के समीप स्थित शक्ति स्थल गयी. जहां इस नवरात्र की पहली बली दी गयी. वहां पूजा अर्चना के बाद जैप कॉलोनी होते हुए शोभा यात्रा वापस दुर्गा मंदिर में आकर समाप्त हुई .
यहां कलश व कलश के साथ लाये गये फूल पत्ती को रखा गया. इसी फूल पत्ती के साथ पूजा-अर्चना की गयी. बुधवार को विशेष हवन का भी कार्यक्रम हुआ . यहां 28 को प्रात: 7.10 बजे से महाअष्टमी व रात को 12 बजे कालरात्रि की पूजा की जायेगी रात में विशेष हवन होगा . इसी दिन रात में नेपाली समाज के लोग काली पूजा करते हैं.
यात्रा में झारखंड पुलिस अॉफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश प्रधान, सतीश क्षेत्री, दीपक प्रधान, हेमंत राणा, मणि लामा , मेंस एसोसिएशन, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ व गोरखा संगठन के पदाधिकारी व अधिकारी व परिवार के सदस्य शामिल हुए थे . दिन के सवा दो बजे शोभायात्रा का समापन हुआ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement