टैक्स कटने के बाद मोबाइल में एसएमएस अलर्ट आने की भी सुविधा है. वहीं मार्च 2018 तक 7.50 फीसदी कैश बैक भी उपलब्ध है. फास्ट एज एनएचएआइ के प्लाजा पर आइसीआइसीआइ व अन्य बैंकों द्वारा बेची जा रही है. मोबाइल रिचार्ज की तरह ही इसमें भी विकल्प है. जिस तरह फोन करने से शुल्क कट जाता है, उसी तरह टोल प्लाजा पार करने से शुल्क भुगतान हो जायेगा और खाता से पैसा कट जायेगा.
Advertisement
टोल टैक्स के भुगतान में डिजिटलाइजेशन, टोल प्लाजा पर बिना रुके कर सकते हैं टैक्स का भुगतान
रांची : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने टोल टैक्स के भुगतान में भी डिजिटलाइजेशन शुरू किया है. फास्ट एज के तहत टोल प्लाजा पर बिना रुके ही टैक्स का भुगतान किया जा सकता है. इसके लिए एनएचएआइ 365 से ज्यादा टोल प्लाजा पर फास्ट एज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसे घर बैठे […]
रांची : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने टोल टैक्स के भुगतान में भी डिजिटलाइजेशन शुरू किया है. फास्ट एज के तहत टोल प्लाजा पर बिना रुके ही टैक्स का भुगतान किया जा सकता है. इसके लिए एनएचएआइ 365 से ज्यादा टोल प्लाजा पर फास्ट एज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसे घर बैठे भी प्राप्त किया जा सकेगा.
इधर एनएच 33 के रांची-हजारीबाग खंड के पुंदाग टोल प्लाजा पर एनएचएआइ के पदाधिकारियों ने गाड़ी संचालकों को आवश्यक जानकारी दी. उनसे अनुरोध किया गया कि फास्ट एज की सुविधा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. अधिकारियों ने कहा कि इससे धन व समय दोनों की बचत होगी. साथ ही प्लाजा कर्मियों द्वारा अधिक पैसे वसूलने के साथ-साथ अनावश्यक विवादों से मुक्ति मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement