वहीं, दूसरी अोर निबंधन शुल्क में लगातार हो रही वृद्धि से रजिस्ट्री शुल्क का बोझ भी बढ़ता जा रहा है. सीएम से मांग की गयी है कि जिन फ्लैट में लोग रह रहे हैं तथा कुछ फ्लैट जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन सबकी रजिस्ट्री अविलंब करायी जाये. वहीं जो फ्लैट निर्माणाधीन हैं, उन्हें जल्द पूरा करने का आदेश दिया जाये. गौरतलब है कि रिजेंसी के टावर का निर्माण वर्ष 2006 में शुरू हुआ था तथा इसे वर्ष 2008 में पूर्ण हो जाना था. पर 11 साल बाद भी निर्माण कार्य जारी है. वासुदेव रिजेंसी के निवासियों ने वहां सड़क व अन्य जरूरी सुविधाएं बहाल कराने की भी अपील की है.
Advertisement
नौ साल बाद भी नहीं हो रही फ्लैट की रजिस्ट्री
रांची: कांटाटोली-कोकर मार्ग पर मुख्य सड़क से करीब सौ मीटर दूर स्थित वासुदेव रिजेंसी (वासुदेव नगर) के निवासियों ने मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में शिकायत की है. रिजेंसी में सपरिवार रह रहे 50-55 फ्लैट अॉनर्स ने अपने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में कहा है कि उन लोगों ने वर्ष 2008 और उसके बाद वासुदेव रिजेंसी में फ्लैट […]
रांची: कांटाटोली-कोकर मार्ग पर मुख्य सड़क से करीब सौ मीटर दूर स्थित वासुदेव रिजेंसी (वासुदेव नगर) के निवासियों ने मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में शिकायत की है. रिजेंसी में सपरिवार रह रहे 50-55 फ्लैट अॉनर्स ने अपने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में कहा है कि उन लोगों ने वर्ष 2008 और उसके बाद वासुदेव रिजेंसी में फ्लैट की बुकिंग करायी थी. लेकिन, नौ साल बाद भी बिल्डर ने अाज तक उनके नाम से फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की है.
मेसर्स रेबलून इंप्लेक्स द्वारा निर्मित कुल 378 फ्लैट (सात टावर) वाले इस रिजेंसी में ज्यादातर आवंटी फ्लैट लेने के लिए बिल्डर के चक्कर लगा रहे हैं. इनमें से कई लोगों ने फ्लैट की पूरी राशि का भुगतान कर दिया है. बिल्डर ने उन्हें एनअोसी भी दे दिया है, लेकिन उन्हें फ्लैट में जाने से रोका जा रहा है. फ्लैट आवंटियों ने बिल्डर पर धमकी देने तथा परेशान करने का भी आरोप लगाया है. फ्लैट आवंटियों के अनुसार वह भयभीत हैं. भुक्तभोगियों का यह भी कहना है कि एक अोर वहां रह रहे लोगों को फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो रही तथा ज्यादातर लोगों को फ्लैट में जाने से रोका जा रहा है.
वहीं, दूसरी अोर निबंधन शुल्क में लगातार हो रही वृद्धि से रजिस्ट्री शुल्क का बोझ भी बढ़ता जा रहा है. सीएम से मांग की गयी है कि जिन फ्लैट में लोग रह रहे हैं तथा कुछ फ्लैट जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन सबकी रजिस्ट्री अविलंब करायी जाये. वहीं जो फ्लैट निर्माणाधीन हैं, उन्हें जल्द पूरा करने का आदेश दिया जाये. गौरतलब है कि रिजेंसी के टावर का निर्माण वर्ष 2006 में शुरू हुआ था तथा इसे वर्ष 2008 में पूर्ण हो जाना था. पर 11 साल बाद भी निर्माण कार्य जारी है. वासुदेव रिजेंसी के निवासियों ने वहां सड़क व अन्य जरूरी सुविधाएं बहाल कराने की भी अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement