जबरन जमीन लूटने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रयास किया जा रहा है. जनहित के मुद्दों पर पार्टी अपना विरोध जारी रखेगी. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनादि ब्रह्म ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वार्डों का सघन दौरा करने का आह्वान किया. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक वार्ड से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नुक्कड़ सभा करें.
Advertisement
विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस की 21 सदस्यीय तैयारी समिति गठित
रांची : नौ अगस्त को होनेवाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इसमें घेराव की सफलता को लेकर रणनीति बनायी गयी. इसको लेकर 21 सदस्यीय तैयारी समिति गठित की गयी. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को समिति का संयोजक बनाया गया. वहीं किशन अग्रवाल, बबलू शुक्ला, मनीष सिंह, […]
रांची : नौ अगस्त को होनेवाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इसमें घेराव की सफलता को लेकर रणनीति बनायी गयी. इसको लेकर 21 सदस्यीय तैयारी समिति गठित की गयी. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को समिति का संयोजक बनाया गया. वहीं किशन अग्रवाल, बबलू शुक्ला, मनीष सिंह, विशाल सिंह, रामाकांत आनंद, मो आजम जुगनू, नंद किशोर प्रसाद, आनंद जालान, सोनी नायक, राजू राम, जगन्नाथ साहू, विनय सिन्हा, सिल्वानुस बेक, डॉ शांति खलखो, शिवानी दास, लक्ष्मी लामा व सविता देवी को सदस्य बनाया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन की सफलता के लिए महानगर में प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार किया जायेगा. पंपलेट बांट कर रघुवर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जायेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राज्य सरकार निरंकुश हो गयी है. असंवेदनशील सरकार में किसानों को देखनेवाला कोई नहीं है.
मौके पर बिजेंद्र कुमार, मो खलील, कृष्णा सहाय, मो परवेज, राजेश वर्मा, विश्वरंजन शर्मा, टिंकू वर्मा, विनोद सिंह, विजय बहादुर सिंह, ओम प्रकाश व्यास, रोहित पांडेय, सोनी नायक, राजू चंद्र, आशुतोष नाथ पाठक आदि थे. संचालन महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष बबलू शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन महानगर एससी विभाग के चेयरमैन राजू राम ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement