23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 बीडीअो को शोकॉज जारी

रांची: ग्रामीण विकास विभाग की अनुशंसा (प्रपत्र-क) के आलोक में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने 35 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीअो) से विभागीय कार्रवाई से पूर्व स्पष्टीकरण पूछा है. इन सभी बीडीअो पर मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मजदूरी भुगतान से संबंधित फंड ट्रांसफर ऑर्डर (एफटीअो) जारी करने में तय सीमा से […]

रांची: ग्रामीण विकास विभाग की अनुशंसा (प्रपत्र-क) के आलोक में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने 35 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीअो) से विभागीय कार्रवाई से पूर्व स्पष्टीकरण पूछा है.

इन सभी बीडीअो पर मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मजदूरी भुगतान से संबंधित फंड ट्रांसफर ऑर्डर (एफटीअो) जारी करने में तय सीमा से अधिक विलंब करने, जॉब कार्ड सत्यापन, मानव दिवस सृजन व डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने में लापरवाही व विलंब करने, लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का सौ फीसदी निबंधन न करने, जियो टैगिंग में विलंब करने तथा 13वें वित्त आयोग की राशि के स्थानांतरण हेतु ग्राम पंचायत के बैंक खाता के सत्यापन में लापरवाही बरतने संबंधी आरोप हैं.

इन सभी बीडीअो को 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने डेढ़ माह पहले ही यह खबर छापी थी कि गत कुछ वर्षों के दौरान 51 प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने मनरेगा कार्यक्रमों में गड़बड़ी की है. कई मामले पैसे के गबन के हैं. इन सबके खिलाफ संबंधित जिलों के उपायुक्तों या उप विकास आयुक्तों द्वारा आरोप पत्र (प्रपत्र-क) गठित कर ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया है. विभाग ने इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने तथा दोष सिद्ध होने पर उन्हें दंडित करने के लिए कार्मिक विभाग को लिखा है. पर इनमें से ज्यादातर बीडीओ पर कार्रवाई नहीं हुई है.

इन बीडीअो पर होगी कार्रवाई
कौशल कुमार (रानेश्वर,दुमका), राज किशोर प्रसाद (रामगढ़, दुमका), राजेश एक्का (रंका, गढ़वा), गिरजा शंकर महतो (हिरणपुर, पाकुड़), हरिवंश पंडित (मंदरो, साहेबगंज), छुटेश्वर कुमार दास ( काठीकुंड, दुमका), पूर्णिमा कुमारी (महेशपुर,पाकुड़), विजयेंद्र कुमार (प्रतापपुर,चतरा), प्रताप टोप्पो (टंडवा, चतरा), राजीव कुमार (बरहेट,साहेबगंज), विजय कुमार( तोपचांची, धनबाद), प्रदीप कुमार महतो ( गढ़वा सदर), अविनाश पूर्णेन्दु (उधवा सदर, साहेबगंज), अलका कुमारी ( बड़कागांव, हजारीबाग), कुंदन भगत (बलियापुर,धनबाद), नमिता नलिनी बाखला (विशुनपुरा, गढ़वा), प्रीति सिन्हा (कटकमदाग, हजारीबाग), प्रमोद कुमार दास (डाडी, हजारीबाग), राहुल वर्मा (सदर हजारीबाग), सागर कुमार (चौपारण, हजारीबाग), अरुण कुमार मुंडा (हुसैनाबाद, पलामू), सुशील कुमार राय (चैनपुर, पलामू), अजय कुमार रजक (राजमहल, साहेबगंज), सुरेंद्र कुमार (पांडवा, पलामू), रंथु महतो (विष्णुगढ़, हजारीबाग), मो शहजाद परवेज (डंडा, गढ़वा), जय कुमार राम (मांडू, रामगढ़), मारूती मिंज (तमाड़, रांची), सदानंद महतो (बरहरवा, साहेबगंज), जय प्रकाश नारायण (बरकट्ठा, हजारीबाग), नूतन कुमारी ( चितरपुर, रामगढ़), कुमुदनी टुडू (टाटीझरिया, हजारीबाग), शशिन्द्र कुमार बड़ाईक (पलामू), मो शफीक आलम (हैदरनगर, पलामू) व अशोक कुमार चोपड़ा (बड़कागांव, हजारीबाग).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें