जानकारी के अनुसार प्रमंडलीय आयुक्त प्रदीप कुमार आर एंड आर पर अपनी ओर से स्वीकृति प्रदान कर दिये हैं. अब जल्द ही कंपनी को प्लांट लगाने का रास्ता भी साफ कर दिया गया है. सरकार द्वारा कंपनी को स्थापित करने के लिये तेजी से इस दिशा में काम किया जा रहा है. आर एंड आर पॉलिसी के तहत कंपनी द्वारा तकरीबन 70 करोड़ की राशि क्षेत्र के विकास के लिये खर्च की जायेगी. वहीं कंपनी के पक्ष में ही मोतिया व पटवा मौजा के लिए भी अधिघोषणा आज कल में संभव है. जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी की जा चुकी है. मोतिया मौजा में तकरीबन 174.84 एकड़ तथा पटवा मौजा में 4.31 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को लेकर आज कल में इसकी अधिघोषणा की जायेगी. मालूम हो कि कंपनी को प्लांट लगाये जाने के लिये कुल 917 एकड़ जमीन की आवश्यकता है.
इसके लिये कंपनी गोड्डा के मोतिया, पटवा, गंगटा गोविंदपुर के अलावे पोड़ैयाहाट का सोन्डिहा, गायघाट तथा माली में भी जमीन अधिग्रहण का काम करेगी. फिलहाल गोड्डा के मोतिया तथा पटवा मौजा के अधिग्रहण की अधिघोषणा होगी. यह कंपनी को स्थापित करने के लिए बड़ा कदम है. यह भी बता दें कि कंपनी द्वारा अधिग्रहित की गयी जमीन के एवज में कुल 450 करोड़ रुपये की राशि देनी होगी. इसके प्रथम फेज में कंपनी ने राज्य सरकार को 56 करोड़ रुपया दे दिया है.
जैसे-जैसे अधिग्रहण का काम प्रारंभ होगा कंपनी को राज्य सरकार को मुआवजा देना होगा. मुआवजे की राशि देने के बाद ही बचे हुये मौजा की जमीन की अधिघोषणा कर दी जायेगी. इस दिशा में तेजी से बचे कार्यों को पूरा करने में जिला प्रशासन लगा हुआ है.