चोरी करनेवाले गिरोह में शामिल कुछ युवक बिहार के नवादा के रहनेवाले हैं. रांची में अस्थायी रूप से रह कर बाइक चोरी कर बेचने काम करते हैं. पूछताछ में गिरोह में शामिल लोगों ने सरगना के बारे में जानकारी दी है, जिसके तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में वाहन चोरी करनेवाले बड़े गिरोह के बारे में जानकारी मिली है.
राजधानी में बाइक चोरी की कई घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिली है. हिरासत में लिये गये कुछ युवक बाइक चोरी की घटना में शामिल हैं. कुछ युवकों की संलिप्तता की जांच चल रही है. पूछताछ के बाद कुछ युवकों को छोड़ा भी जा सकता है. युवकों के पकड़े जाने के बाद उनके कई रिश्तेदार लालपुर थाना पहुंचे और युवकों के निर्दोष होने की जानकारी पुलिस को दी. खबर लिखे जाने तक मामले में पुलिस की जांच और छापेमारी जारी थी.