दोपहर 12:00 बजे प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. बाद में सेना के लोग भी पीछे हट गये. विरोध करनेवाले ग्रामीणों में सुरेश गोप, अरुण गोप,करुण गोप, भाजपा नेता कमल किशोर झा, कांग्रेसी नेता विनय सिन्हा दीपू, प्रकाश टोप्पो, मुकेश गोप, गोपाल साहू, अजय साहू, जितेंद्र साहू, कृष्णो गोप, संतोष, बिनू गोप, रंजीत, शंकर गोप, सुखदेव और भोला साहू सहित काफी संख्या में स्थानीय युवक शामिल थे. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं.
Advertisement
सेना ने बंद की सड़क, आक्रोशित हुए ग्रामीण, सड़क विवाद में तीन घंटे जाम रहा एयरपोर्ट रोड
रांची: ग्रामीणों द्वारा एयरपोर्ट रोड जाम करने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और जाम को हटाने में जुट गये. उनकी कोशिश थी कि एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के एयरपोर्ट से निकलने से पहले जाम हटा लिया जाये, ताकि उनके काफिले को शहर जाने में […]
रांची: ग्रामीणों द्वारा एयरपोर्ट रोड जाम करने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और जाम को हटाने में जुट गये. उनकी कोशिश थी कि एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के एयरपोर्ट से निकलने से पहले जाम हटा लिया जाये, ताकि उनके काफिले को शहर जाने में कोई परेशानी न हो.
दोपहर 12:00 बजे प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. बाद में सेना के लोग भी पीछे हट गये. विरोध करनेवाले ग्रामीणों में सुरेश गोप, अरुण गोप,करुण गोप, भाजपा नेता कमल किशोर झा, कांग्रेसी नेता विनय सिन्हा दीपू, प्रकाश टोप्पो, मुकेश गोप, गोपाल साहू, अजय साहू, जितेंद्र साहू, कृष्णो गोप, संतोष, बिनू गोप, रंजीत, शंकर गोप, सुखदेव और भोला साहू सहित काफी संख्या में स्थानीय युवक शामिल थे. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं.
इसलिए हुआ विवाद : ग्रामीणों ने बताया कि हुंडरू इलाके में सेना का एविएशन सेंटर है, जबकि पोखरटोली इलाके में ऑफिसर्स मेस है. ग्रामीणों के अनुसार सेना इस इलाके की जमीन पर अपना दावा करती है, इसलिए सेना के जवानों ने मंगलवार रात करीब 12 बजे हुंडरू जानेवाली सड़क को बीच से काट दिया. वहीं, रोड के शिलापट्ट को भी तोड़ दिया गया था. जवानों ने जेसीबी की मदद से सड़क के बीचोबीच बड़ा गड्ढा खोद दिया, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. इसके अलावा एयरपोर्ट के सामने से पोखरटोली जानेवाली सड़क में भी इसी तरह का गड्ढा खोद दिया गया है. हुंडरू जानेवाली एक मात्र सड़क को बंद देख बुधवार सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क जाम कर दी.
अरगोड़ा अंचल की सीओ पहुंचीं मौके पर : घटना की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा अंचल की सीअो वंदना भारती मौके पर पहुंची. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि जब तक इसका स्थायी समाधान निकाल नहीं दिया जाता है, तब तक सेना की अोर से कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी. लोगों को बताया गया कि इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन की अोर से जल्द बैठक बुलायी जायेगी. उस बैठक में हुंडरू मौजा के स्थानीय ग्रामीणों के अलावा सेना के अधिकारी व अरगोड़ा अंचल की सीअो उपस्थित रहेंगे. ग्रामीणों से बातचीत के बाद सीओ ने काटी गयी सड़क में मिट्टी भरवा दिया. उधर, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की अोर से एसडीअो ए सत्यजीत, एडीएम लॉ एंड आर्डर गिरिजा शंकर प्रसाद, सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित अन्य अधिकारी व काफी संख्या में पुलिस बल को वहां भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement