सिवरेज प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत घरों से उत्सर्जित होने वाले सिवरेज को संग्रह करने के लिए सिवरेज नेटवर्क स्थापित किया जायेगा. परियोजना में लगभग 135 किमी सिवरेज नेटवर्क पाइप लाइन बिछायी जायेगी. यह एसटीपी से जुड़ा होगा. जहां सिवरेज को वैज्ञानिक तरीके से रिसाइकल कर उपयोगी बनाया जायेगा. आदित्यपुर में कुल चार एसटीपी बनाये जायेेंगे. सिवरेज को एसटीपी में सिक्वेंशियल बैच रियेक्टर(एसबीआर) तकनीक का उपयोग कर ट्रीटमेंट किया जायेगा.
साथ ही पांच इंटरमीडिएट सिवरेज पंपिंग स्टेशन(अाइएसपीएस) स्थापित किया जायेगा. इससे वेस्ट वाटर का इस्तेमाल बागवानी, वाहन धुलाई व निर्माण कार्य में किया जा सकेगा. सिवरेज ट्रीटमेंट के उपरांत बचे हुए ठोस पदार्थ को कंपोस्ट के रूप में कृषि कार्य में उपयोग में लाया जायेगा.