Advertisement
ट्रैफिक एएसआइ ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, पुरस्कृत होंगे
रांची : डिबडीह पुल के पास टायर ब्लास्ट होने से वैगन आर कार(जेएच 01 एए-1414) डिवाइडर से टकरा गयी. उसमें सवार महिला मिता मजूमदार घायल हो गयी़ घटना की जानकारी अरगोड़ा चौक पर तैनात ट्रैफिक एएसआइ उपेंद्र कुमार सिंह को मिली़ उन्होंने महिला को एंबुलेंस से आर्किड अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराने के बाद घर […]
रांची : डिबडीह पुल के पास टायर ब्लास्ट होने से वैगन आर कार(जेएच 01 एए-1414) डिवाइडर से टकरा गयी. उसमें सवार महिला मिता मजूमदार घायल हो गयी़ घटना की जानकारी अरगोड़ा चौक पर तैनात ट्रैफिक एएसआइ उपेंद्र कुमार सिंह को मिली़ उन्होंने महिला को एंबुलेंस से आर्किड अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराने के बाद घर पहुंचा दिया़ महिला मेकन के समीप स्थित साउथ ऑफिस पाड़ा निवासी पीएस मजूमदार की पत्नी हैं. इधर, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने एएसआइ उपेंद्र कुमार सिंह को पुरस्कृत करने की घोषणा की है़ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक बेहोश महिला को भी एएसआइ उपेंद्र कुमार सिंह ने उसके घर हटिया, महतो टोली पहुंचाया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement