9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई बड़े इलाके में गुल रही बिजली, लोग हुए परेशान

रांची: बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली गुल हो गयी, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे. हालांकि देर शाम बिजली बहाल की गयी. 33 केवी आरएंडडी फीडर से रेलवे क्रॉसिंग के समीप डिक्स पंक्चर कर जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि तीन बजे […]

रांची: बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली गुल हो गयी, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे. हालांकि देर शाम बिजली बहाल की गयी. 33 केवी आरएंडडी फीडर से रेलवे क्रॉसिंग के समीप डिक्स पंक्चर कर जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि तीन बजे के बाद से शाम छह बजे तक बिजली नहीं थी.

उधर, हवाई नगर इलाके में लोगों ने दिन के दो बजे से ही बिजली नहीं मिलने की शिकायत की. इस इलाके में केबल पंक्चर कर गया था, जिसे बनाने का काम किया जा रहा था. विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात उक्त खराबी को दूर कर आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. 33 केवी मोरहाबादी सब-स्टेशन से टीआरआइ के समीप पेड़ गिर जाने से तार टूट गया था, जिस कारण न्यू एरिया, हरिहर सिंह रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताअों ने दिन के दो बजे से बिजली नहीं मिलने की शिकायत की.

विभाग के अधिकारी ने कहा कि उक्त खराबी को दूर कर बिजली बहाल कर दी गयी. प्लांडू सहित अन्य इलाके में भी पोल टूट जाने व अन्य खराबी के कारण बिजली गुल हो गयी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि टूटे पोल की मरम्मत बुधवार को की जायेगी. उधर, सिल्ली-अनगड़ा लाइन में सब-स्टेशन के अंदर जंफर कट जाने के कारण शाम छह बजे के बाद से बिजली बंद है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें