9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख तक ही नि:शुल्क निबंधन सुविधा की सलाह

विवेक चंद्र रांची : झारखंड में महिलाओं को 20 लाख रुपये की जमीन-जायदाद की खरीद करने पर नि:शुल्क निबंधन की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है. वित्त विभाग ने भू-राजस्व विभाग को महिलाओं को जमीन-जायदाद की खरीद पर एक रुपये के टोकन शुल्क पर निबंधन करने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताने के बाद […]

विवेक चंद्र
रांची : झारखंड में महिलाओं को 20 लाख रुपये की जमीन-जायदाद की खरीद करने पर नि:शुल्क निबंधन की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है. वित्त विभाग ने भू-राजस्व विभाग को महिलाओं को जमीन-जायदाद की खरीद पर एक रुपये के टोकन शुल्क पर निबंधन करने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताने के बाद यह सलाह दी है. वित्त विभाग ने महिलाओं के लिए नि:शुल्क निबंधन को अनुचित बताते हुए 20 लाख रुपये मूल्य के जमीन-जायदाद का एक रुपये के टोकन मनी पर निबंधन करने की सलाह दी है.
इसके साथ ही केवल दो संपत्ति की खरीद के लिए ही निबंधन शुल्क में छूट देने का सुझाव भी दिया है. वित्त विभाग ने किसी भी महिला द्वारा दो संपत्ति से अधिक खरीद किये जाने पर उसे निबंधन शुल्क पर छूट का लाभ नहीं दिये जाने की बात कही है. फिलहाल, मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा वित्त विभाग के सुझाव पर विचार किया जा रहा है. मामले में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसी साल तीन मई को अपने 62वें जन्मदिन पर राज्य में महिलाओं के नाम जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री के लिए स्टांप और निबंधन शुल्क नहीं लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि अब राज्य की महिलाओं के नाम खरीदी जानेवाली अचल संपत्ति में स्टांप एवं निबंधन शुल्क नहीं लगेगा. मात्र एक रुपये के टोकन स्टांप पर महिलाओं का नि:शुल्क निबंधन किया जायेगा. इसके बाद भू-राजस्व विभाग ने संबंधित प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा था. प्रस्ताव को विधि विभाग की मंजूरी मिलने के बाद विधि विभाग ने आपत्ति दर्ज करा लौटा दिया था. अब वित्त विभाग द्वारा मामले में सुझाव दिये जाने के बाद इस पर विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें