28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रजरप्पा में देश भर के साधु-संतों का होने लगा जुटान, विश्व कल्याण के लिए मां छिन्नमस्तिके की होगी आराधना

Jharkhand news, Ramgarh News : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर स्थित अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के बोरिया बाबा आश्रम में देश भर के साधु-संतों का जुटान होना शुरू हो गया है. 3 दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे आश्रम को फूल व आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है.

Jharkhand news, Ramgarh News, रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर स्थित अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के बोरिया बाबा आश्रम में देश भर के साधु-संतों का जुटान होना शुरू हो गया है. 3 दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे आश्रम को फूल व आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है.

बोरिया बाबा आश्रम में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, गुवहाटी, पश्चिम बंगाल सहित कई जगहों से साधु- संत पहुंचे हैं. वहीं, नेपाल से गोरखनाथ वंश पीर जी नेपाल व बीकानेर से गोरखनाथ बंशी तीर्थ जी महाराज अपने साधु- संतों के साथ आश्रम पहुंचे. रजरप्पा के इस आश्रम में पहुंचने पर आयोजक सदस्यों ने स्वागत किया.

इस संदर्भ में कार्यक्रम के संचालक यतीनाथ जी महाराज एवं रजरप्पा मंदिर के पुजारी सह आयोजन समिति के सदस्य जयंत पंडा ने बताया कि 9 जनवरी, 2021 को साधु- संत विश्व कल्याण और सुख, शांति व समृद्धि के लिए मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही मंदिर की परिक्रमा भी करेंगे.

Also Read: 8 जनवरी से देश भर के साधु- संतों का रजरप्पा में होगा जुटान, झारखंड में पहली बार हो रहा ऐसा आयोजन

उन्होंने बताया कि अबतक विभिन्न राज्यों से कई साधु- संत यहां पहुंच चुके हैं. देर रात तक भी साधुओं का आगमन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम श्री 108 हरे राम ब्रहमचार्य योगी पवन नाथ एवं समस्त नगरवासियों के नेतृत्व में किया जायेगा. इस कार्यक्रम से धर्माचार्य विश्व कल्याण की कामना के साथ झारखंड के लोगों को अपना आशीर्वाद भी देंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति व धर्म की रक्षा और विश्व का कल्याण है. गौरतलब हो कि पहली बार झारखंड में इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें