हेमंत सोरेन ने दादा सोबरन मांझी को दी श्रद्धांजलि, बोले- दलालों के लिए बंद होंगे सरकारी कार्यालयों के दरवाजे

Hemant Soren Pays Tribute to Sobran Manjhi: शिबू सोरेन के पिता और अपने दादा सोबरन मांझी के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे. रामगढ़ जिले के लुकैयाटांड़ में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सीएम ने लोगों से अपील की कि वे बेहतर झारखंड बनाने में अपना योगदान दें. सरकार सरकारी कार्यालयों के दरवाजे दलालों के लिए बंद कर देगी.

By Mithilesh Jha | November 27, 2025 6:43 PM

Hemant Soren Pays Tribute to Sobran Manjhi| रामगढ़ के बरलंगा लुकैयाटांड़ से सलाउद्दीन : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित बरलंगा लुकैयाटांड जाकर अपने दादा शहीद सोबरन मांझी को श्रद्धांजलि दी. सोबरन मांझी के 68 वें शहादत दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सामंती ताकतों से लड़ते हुए वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी.

शिबू सोरेन की यादों को समर्पित है यह साल – हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद यह पूरा साल उन्हीं की यादों को समर्पित है. श्रद्धांजलि का कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी हो रहा है. परिवार के लोग साधारण तरीके से इसे मना रहे हैं.

दलालों के लिए सरकारी कार्यालयों के दरवाजे बंद होंगे – हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से आह्वान किया कि वे दलालों को खत्म करें. सरकारी महकमों से भी दलालों को सरकार उखाड़ फेंकेगी. डीसी, एसपी, बीडीओ, सीओ समेत अन्य सरकारी अधिकारियों के कार्यालयों के दरवाजे दलालों के लिए बंद किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को लोगों के घर तक पहुंचाना है.

लुकैयाटांड़ मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

5 साल में अधिकारी लोगों के घर-घर जाकर योजनाओं का लाभ देंगे – सीएम

सीएम ने कहा कि आज गांव के लोग सरकार की योजनाओं के बारे में नहीं जानते. बीडीओ, सीओ व अन्य सरकारी अधिकारियों को वे पहचानते तक नहीं. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में सभी अधिकारी लोगों के घर-घर जायेंगे और योजनाओं का लाभ उन्हें देंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम ने ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ का बताया उद्देश्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने सेवा का अधिकार के तहत ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह ऐसा काम करे, ताकि गांव के लोगों को अपने काम के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े.

Hemant Soren: समय पर काम नहीं करने वाले अधिकारी होंगे दंडित

हेमंत सोरेन ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज और जमीन की मापी समयसीमा के अंदर पदाधिकारियों को सुनिश्चित करना है. समय पर काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों को दंडित करने का प्रावधान भी कानून में है. इसलिए ‘सेवा के अधिकार’ को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम से जोड़ा गया है.

सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के अलग-अलग हिस्से से पहुंचे लोग. फोटो : प्रभात खबर

सामंती ताकतों के विरोध में वीर सपूतों ने दी प्राणों की आहुति – सीएम

सामंती ताकतों के विरोध में वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी. झारखंड के अलग-अलग हिस्से में जन्म लेने वाले वीर सपूतों ने आदिवासियों और मूलवासियों के जल-जंगल और जमीन पर अधिकार के लिए उन्हें संगठित किया. सभी ने जान की परवाह किये बगैर समाज के हक-हुकूक की रक्षा और उनके शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद की.

खून से सींचा गया राज्य है झारखंड – हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड को खून से सींचा हुआ राज्य बताया. कहा कि राज्य के कोने-कोने में वीर शहीदों का मूर्तियां और समाधि स्थल हैं. हर साल जयंती और पुण्यतिथि पर लोग उन्हें याद करते हैं. शहीद सोबरन मांझी का 68वां शहादत दिवस ऐतिहासिक दिन है.

हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित. फोटो : प्रभात खबर

शिबू सोरेन हमारे बीच नहीं रहे, आगे की लड़ाई हमें खुद लड़नी होगी – सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अब दिशोम गुरु शिबू सोरेन हमारे बीच नहीं हैं. इसलिए हमलोगों की जिम्मेवारी बढ़ गयी है़ आगे की लड़ाई खुद लड़नी होगी. हमलोगों को एकजुटता के साथ प्रदेश के सर्वांगीण विकास में योगदान देना होगा. विधायक ममता देवी, झामुमो नेता बिनोद किस्कू समेत झारखंड के कोने-कोने से आये लोगों ने शहीद सोबरन मांझी को श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड: सोबरन मांझी के शहादत दिवस पर रामगढ़ में बोले सीएम हेमंत सोरेन, शहीदों के सपनों का बना रहे हैं झारखंड

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर सीधा निशाना, कहा- धर्म और जाति के नाम पर लड़ा रहा लोगों को