रामगढ़. श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन व बाबा श्याम के जयकारों के बीच भजन गायक कमल बगड़िया ने की. महोत्सव में श्रीश्याम परिवार तुलसी धाम संस्था, कोलकाता के 15 सदस्यीय दल व श्रीश्याम अरदास कीर्तन परिवार, हजारीबाग के सदस्यों ने भजन गाया. रांची, कोलकाता व जयपुर के भजन गायकों ने श्याम भक्तों को भावविभोर किया. महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन हुआ. बाबा श्रीश्याम के दरबार को फूलों से सजा कर महाभोग अर्पित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
