सलाउद्दीन
Ramgarh: रामगढ़ के गोला प्रखंड के नेमरा गांव के लाल शिबू सोरेन हमेशा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहे. शिबू सोरेन का जीवन जंगल-पहाड़ के बीच रह कर शुरू हुआ है. चंदवाटुंगरी पहाड़, ढ़ेकाकोचा पहाड़ और बाड़े कोचा पहाड़ की तराई में हरियाली के बीच शिबू सोरेन का आवास है. इसी पहाड़ों में रहकर उन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ाया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया जायेगा. इसकी घोषणा के बाद शिबू सोरेन के पैतृक आवास नेमरा सहित सभी चाहने वालों ने खुशी जाहिर की है. शिबू सोरेन की भतीजी रेखा सोरेन समेत पैतृक आवास में रहने वाले लोगों के बीच यह संदेश पहुंचा, तो लोगों ने कहा कि बाबा के लिए यह सम्मान यादगार है.
संजीव बेदिया को याद आया शिबू सोरेन का संदेश
शिबू सोरेन को पिता के समान मानने वाले संजीव बेदिया ने कहा कि शिबू सोरेन के जीवन का संदेश यही है कि अपनी मिट्टी और परंपराओं को कभी भूलना नहीं चाहिए. परिवार के साथ अपने समर्थकों से परंपराओं, सभ्यता व संस्कृति से जुड़े रहने की सीख दी. शिबू सोरेन सिर्फ झारखंड के नहीं, बल्कि पूरे भारत के जननायक हैं. एक सच्चा जननायक केवल पद, सत्ता या आर्थिक प्रतिष्ठा से नहीं, बल्कि अपने नैतिक मूल्यों, समाज के प्रति जिम्मेदारी व परंपरा के सम्मान से लोगों के दिलों में राज करता है. केंद्र सरकार ने जननायक को पद्मभूषण से नवाजने का निर्णय लिया है.
दिशोम गुरु को अब भी याद करते हैं नेमरा के लोग
झामुमो नेता फागू बेसरा ने कहा कि शिबू सोरेन का संदेश यह है कि पद और तरक्की जितनी भी हो जाये, कर्म की शुरुआत की माटी को कभी नहीं भूलना चाहिए. शिबू सोरेन के जीवन का संदेश आपसी मेल मोहब्बत का था. शिबू सोरेन का संदेश अपने लोगों और मिट्टी के प्रति हमेशा सम्मान रहा है. शिबू सोरेन का जीवन, उनका योगदान समाज के लिए प्रेरणा है. पद्मभूषण की घोषणा के बाद दिशोम गुरु की तस्वीर के समक्ष झामुमो नेताओं ने बाबा को याद किया.
ये भी पढ़ें…
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण, आदिवासियों की हक की लड़ाई को मिला सम्मान
शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग करता रहेगा JMM, पद्म भूषण सम्मान का किया स्वागत
