सड़क दुर्घटना में शिक्षक व युवक की मौत, शोक

सड़क दुर्घटना में शिक्षक व युवक की मौत, शोक

पतरातू. पतरातू थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में पीटीपीएस डीएवी स्कूल के समीप हुई. इसमें गंभीर रूप से घायल कोतो निवासी निवासी मोहन कुमार की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. बताया गया कि दो बाइक की टक्कर के बाद बोलेरो ने मोहन को धक्का मार दिया था. दूसरी घटना बुक स्टॉल पीटीपीएस के समीप हुई. इसमें पीटीपीएस रोड नंबर 11 निवासी शिक्षक ऋषिकेश प्रसाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें गंभीर स्थिति में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. वह स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से सेवानिवृत्त हुए थे. वर्तमान में भुरकुंडा के श्री अग्रसेन स्कूल में अध्यापन कार्य कर रहे थे. दोनों की मौत से पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में शोक है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. दूसरी ओर, शिक्षक ऋषिकेश प्रसाद सिंह की मौत पर स्कूल के शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है. गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SAROJ TIWARY

SAROJ TIWARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >