योग महोत्सव की तैयारी को लेकर दुलमी में पतंजलि की बैठक

योग महोत्सव की तैयारी को लेकर दुलमी में पतंजलि की बैठक

दुलमी. दुलमी प्रखंड के प्रस्तावित उच्च विद्यालय सुखलाल बगीचा परिसर में रविवार को पतंजलि योग समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी दिनेश मुंडा ने की. बैठक में झारखंड राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय एवं जिला प्रभारी बासुदेव कुमार उपस्थित थे. बैठक में सुखलाल बगीचा हाई स्कूल प्रांगण में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर आयोजित करने और दुलमी प्रखंड क्षेत्र में योग कक्षाओं के विस्तार का निर्णय लिया गया. 29 मार्च को रजरप्पा स्टेडियम में आयोजित होने वाले योग महोत्सव सह कार्यकर्ता महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रखंड के प्रत्येक गांव में प्रचार-प्रसार एवं दान संग्रह अभियान चलाने पर भी सहमति बनी. राज्य प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि नियमित योग से शरीर को बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सकता है. जिला प्रभारी ने कहा कि योग आज की आवश्यकता है. बैठक में प्रमोद कुमार पासवान, सुषमा देवी, श्याम किशोर प्रसाद, सरिता देवी, जितेंद्र मुंडा, नरेश प्रसाद, गणेश महतो, विगन महतो, शंकर मुंडा, विकास महतो, नूनी बाला कुमारी, मोहरी देवी, आशु कुमार, रौशन कुमार एवं पवन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SAROJ TIWARY

SAROJ TIWARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >