पीएम ने गरीब मजदूरों को पहुंचाया है लाभ : सांसद

पीएम ने गरीब मजदूरों को पहुंचाया है लाभ : सांसद

केदला. केदला नगर के मजदूर क्लब के समीप रविवार को भाजपा ने जिला सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने की. मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने देश सेवा में कोई कमी नहीं की है. भाजपा सरकार में महिलाओं को जनधन खाता, राशन कार्ड, पीएम आवास जैसी कई योजनाओं को लाभ दिया गया. उन्हाेंने कहा कि पीएम ने आखिरी पायदान पर बैठे गरीब मजदूरों के बीच लाभ पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में लूट मची थी. इसे सुधारने के लिए जी रामजी योजना लायी गयी है. जिले के सिदो-कान्हो आठ फरवरी को एक सौ एक जोड़ों की शादी करायी जायेगी. पूर्व सांसद रघुनाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 528 साल बाद राम मंदिर बनाया है. पहले की सरकार ने सिर्फ घोषणा की थी, लेकिन तिथि की घोषणा नहीं की. मौके पर राकेश प्रसाद, संजीव कुमार सिंह, प्रवीण मेहता, खोखा सिंह, रंजीत सिन्हा, संजय सिंह, बलराम महतो, शंकर करमाली, सजला प्रजापति, गोविंद रजवार, रितेश सिंह, रंधीर सिंह, गिरधारी महतो, संजीत ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, उमेश कुमार, रवि सिंह, शिवा कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SAROJ TIWARY

SAROJ TIWARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >