रामगढ़ में लाइन होटल के पास हाईवा-ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Crime News Ramgarh: रामगढ़ के एसपी ने बताया कि एसआइटी की टीम ने प्रेम लाइन होटल (रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने) के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. थोड़ी ही देर में एक संदिग्ध ऑल्टो कार दिखी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो कार चालक और तेजी से भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा कर उसमें सवार 3 लोगों को पकड़ लिया.

Crime News Ramgarh| रजरप्पा (रामगढ़), शंकर पोद्दार : झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर हाईवा और ट्रकों का लॉक तोड़कर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 3 डीजल चोर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चौथा व्यक्ति चोरी की डीजल खरीदता था.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने बुधवार को रजरप्पा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात 11:30 बजे सूचना मिली कि डीजल चोरी करने वाला गिरोह एक ऑल्टो कार से गोला थाना क्षेत्र की ओर जाने वाला है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.

पुलिस ने संदिग्ध ऑल्टो को रुकने के लिए बोला, तो भागने लगे

एसआइटी की टीम ने प्रेम लाइन होटल (रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने) के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. थोड़ी ही देर में एक संदिग्ध ऑल्टो कार दिखी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो कार चालक और तेजी से भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा कर उसमें सवार 3 लोगों को पकड़ लिया.

डीजल चोरी के 3 आरोपी और एक खरीदार गिरफ्तार

डीजल चोरों की पहचान गोपी मुंडा, सागर बेदिया, विजय बेदिया और चोरी की डीजल की खरीद करने वाले ताहिर हुसैन के रूप में हुई है. गोपी मुंडा रामगढ़ जिले के मिंझार अरगड्डा रोड थाना क्षेत्र में रहता है. वह मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के ओटार गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम लक्ष्मण मुंडा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिद्दी के सागर और विजय की भी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी सागर बेदिया गिद्दी थाना क्षेत्र के रेलीगढ़ा के बड़का चुंबा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम प्रकाश बेदिया है. तीसरा व्यक्ति का नाम विजय बेदिया है. वह गिद्दी थाना क्षेत्र का निवासी है. उसके पिता का नाम बुलका बेदिया है.

कार में मिले जार में भरे थे 175 लीटर डीजल

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो पीछे की सीट और डिग्गी में ब्लू रंग के बड़े जार मिले. इनमें करीब 175 लीटर डीजल भरा था. पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गोला मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े हाईवा के लॉक तोड़कर डीजल की चोरी की थी. इन्होंने बताया कि वर्षों से गिरोह बनाकर रामगढ़ के कुज्जू, भुरकुंडा, बरकाकाना, रामगढ़, घाटो और हजारीबाग के चरही क्षेत्र में ट्रकों से डीजल चोरी करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा चोरी मामले में रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 2 चोर गिरफ्तार

70-75 रुपए की दर से ताहिर को बेचते थे डीजल

तीनों ने पुलिस को बताया कि चोरी की डीजल को वे गिद्दी निवासी ताहिर अंसारी को 70-75 रुपए प्रति लीटर की दर से बेच देते थे. पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर ताहिर अंसारी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से चोरी की डीजल, मोबिल और मापक यंत्र बरामद हुए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर गोला थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Crime News Ramgarh: ये चीजें हुईं बरामद

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो कार (जेएच – 01जी – 5860)
  • 5 ब्लू गैलन में भरे लगभग 175 लीटर डीजल
  • एक गैलन में भरी 35 लीटर डीजल
  • 5 गैलन में रखी 160 लीटर मोबिल
  • एक सफेद गैलन में भरी 30 लीटर मोबिल
  • डीजल चोरी करने वाला लोहे का पाइप (2 फीट)
  • अलग-अलग प्रकार के मापक यंत्र
  • 2 मोबाइल फोन

छापेमारी दल में ये पुलिस अधिकारी थे शामिल

छापेमारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआई अमित कुमार, रजरप्पा थाना के एसआई रोहित कुमार सिंह, एएसआई बहादुर महतो, तहसीन अहमद, संजय कुमार, गोराई सहित गोला और रजरप्पा थाने की संयुक्त टीम शामिल थी.

इसे भी पढ़ें

डीजल चोरी के आरोप में छह गिरफ्तार, वाहन व उपकरण बरामद

जसीडीह में इंटरस्टेट क्रूड ऑयल चोर गिरोह के 5 संदिग्ध गिरफ्तार, हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से चोरी के उपकरण जब्त

आरपीएफ ने डीजल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

रेल इंजन से डीजल चोरी मामले में 12 आरोपित गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >