रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र की कई दुकानों में एसडीपीओ निधि द्विवेदी ने छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने दो दुकानों से अवैध शराब जब्त की है. छापामारी के दाैरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. कई लोग भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंदिर प्रक्षेत्र की कई दुकानों में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. शनिवार को एसडीपीओ निधि द्विवेदी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया.
यहां दो दुकानों से पुलिस ने लगभग 10 पेटी बीयर की बोतलों को जब्त किया. छापामारी के क्रम में दुकानदार रामा साव को गिरफ्तार किया गया है. एनएच के किनारे कई लाइन होटलों में भी छापामारी करने की सूचना है. छापामारी के बाद अवैध शराब बिक्री करने वालों में हड़कंप है. पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी. गाैरतलब हो कि पिछले दिन आयोजित रजरप्पा महोत्सव के दौरान उपायुक्त ने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया था. छापामारी के बाद पुलिस कोयला होने की संभावना के आधार पर बालू लदे ट्रैक्टर को भी पकड़ कर थाना ले आयी.