8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से चलेगा दंडाधिकारी का डंडा

प्रशासन सख्त, सीसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा करनेवालों पर गिरेगी गाज आज होगा टीम का गठन. भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार क्षेत्र के अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को इस मामले पर नियुक्त दंडाधिकारी सीओ अजय तिर्की सर्वे आैर मापी के लिए टीम गठित करेंगे. अमीन के साथ […]

प्रशासन सख्त, सीसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा करनेवालों पर गिरेगी गाज
आज होगा टीम का गठन.
भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार क्षेत्र के अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को इस मामले पर नियुक्त दंडाधिकारी सीओ अजय तिर्की सर्वे आैर मापी के लिए टीम गठित करेंगे.
अमीन के साथ कर्मचारी और पुलिस पदाधिकारी होंगे. यह टीम मंगलवार से अपना काम शुरू कर देगी. यह जानकारी दंडाधिकारी अजय तिर्की ने दी. उन्होंने बताया कि गठित टीम सीसीएल के अतिक्रमित भूमि पर बने दुकान-मकान को चिह्नित करेगी. सभी अवैध कब्जाधारियों को नोटिस देकर निश्चित समय सीमा पर कब्जा हटाने को कहा जायेगा. समय सीमा के अंदर कब्जा नहीं हटाने पर प्रशासन सीसीएल की भूमि को कब्जा मुक्त करायेगा. इसका खर्च संबंधित कब्जाधारी से वसूला जायेगा. जो खर्च नहीं देंगे, उनके विरुद्ध नीलाम प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. सीओ ने कहा कि इस मामले में कोई नरमी नहीं बरती जायेगी. सीसीएल जिसे भी अवैध कब्जा बतायेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई तय है.
नासूर बना अतिक्रमण, जाम बना आम : भुरकुंडा बाजार क्षेत्र का अतिक्रमण अब नासूर बन गया है.
आलम यह है कि अतिक्रमणकारियों की कारगुजारी के कारण रविवार का साप्ताहिक हाट मुख्य मार्ग पर लगने लगा है. खरीदार अपनी बाइक सड़क पर रखने को विवश हैं. वर्तमान में आलम यह है कि दुकानदारों ने नाली पर भी अतिक्रमण कर लिया है. इसके कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है. कुछ दिनों से जनता की मांग पर पुलिस गुरुद्वारा व बिरसा चौक के समीप बैरिकेडिंग लगा कर चार पहिया वाहन का प्रवेश रोक देती है. इससे आम जनता को परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें