Advertisement
आवेदनों का निष्पादन हो, नहीं तो कार्रवाई
आवेदनों के निष्पादन को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा आवेदनों के निष्पादन को लेकर डीसी ने की बैठक रामगढ़ : जनता द्वारा दिये जानेवाले आवेदनों के निष्पादन को लेकर बुधवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों के प्रधान सहायकों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने रोष व्यक्त […]
आवेदनों के निष्पादन को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा
आवेदनों के निष्पादन को लेकर डीसी ने की बैठक
रामगढ़ : जनता द्वारा दिये जानेवाले आवेदनों के निष्पादन को लेकर बुधवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों के प्रधान सहायकों के साथ बैठक की.
बैठक में उपायुक्त ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता द्वारा प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के मामले में विभाग शिथलता दिखाते हैं. यह कार्य संस्कृति के विरुद्ध है. मुख्यमंत्री जनसंवाद आैर जिले के जनशिकायत निवारण केंद्र के अलावा अन्य स्थानों से आनेवाले जनता के आवेदनों के निष्पादन की स्थिति संतोषप्रद नहीं है. इसके निष्पादन के लिए सभी विभागों के प्रधान सहायक कारगर कदम उठाये. समय पर प्राथमिकता के साथ जनता के आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिस विभाग से संबंधित आवेदन का निष्पादन समय पर नहीं होगा, वैसे विभागों के प्रधान सहायकों पर कार्रवाई की जायेगी.
वेतन भुगतान भी रोका जायेगा. गाैरतलब हो कि प्रभात खबर ने मुख्यमंत्री जनसंवाद व जनशिकायत निवारण केंद्र में लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों की निष्पादन की स्थिति से संबंधित खबर छापी थी. इसमें इन दोनों स्थानों से मिलने वाले लोगों के आवेदन के साथ- साथ अन्य स्थानों से प्राप्त होनेवाले आवेदनों के निष्पादन की स्थिति दिखायी गयी थी. उपायुक्त ने बैठक कर इस संबंध में सख्त निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement