मांडू : डीआरएस शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत करीब दर्जनों छात्र निदेशक व सचिव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मांडू थाना पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने बताया कि संस्थान में ओवरमैन व माइनिंग सरदार का कोर्स पूरा करने के लिए प्रत्येक छात्र से डेढ़ से दो लाख रुपये लिये गये थे.
जब कोर्स समाप्त हो गया तो संस्थान के निदेशक ने छात्रों को फर्जी प्रमाण पत्र थमा दिया गया. इससे क्षुब्ध होकर छात्रों ने करीब पंद्रह दिन पूर्व मांडू थाना में आवेदन देकर संस्थान के निदेशक व सचिव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. छात्रों ने मांडू पुलिस से फर्जीवाड़ा करने वाले संस्थान के निदेशक व सचिव को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.