खरीद पर मिल रहे हैं उपहार
भुरकुंडा : दीपावली व धनतेरस को लेकर भुरकुंडा कोयलांचल के प्रमुख बाजार भुरकुंडा समेत अन्य छोटे–बाजार पूरी तरह तैयार हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स, जेवर, मोटरसाइकिल दुकान व शोरूम ग्राहकों की जरूरत व रुचि को ध्यान में रखते हुए तैयार हैं.
भुरकुंडा कोयलांचल में बिरसा चौक के समीप सैमसंग कंपनी के शो रूम पूजा एजेंसी में मोबाइल, एसी, होम थियेटर, एलक्ष्डी, फ्रिज, एक्वागार्ड जैसे सामान उपलब्ध कराये गये हैं. इन सामान की खरीद पर उपहार भी दिये जा रहे हैं. विभिन्न बैंकों द्वारा भी धनतेरस के मौके पर सोने के सिक्के बेचने की योजना बनायी गयी है.
मालूम हो कि भुरकुंडा का बाजार धनतेरस के मौके पर करोड़ों का व्यवसाय करता है. दो सौ अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले कई सालों से होती आ रही है. भुरकुंडा कोयलांचल में होंडा, हीरो, टीवीएस, बजाज आदि सभी प्रमुख कंपनियों के शोरूम हैं.