मांडू. छत्तीसगढ़ से नाबालिग लड़की को भगा कर ले आये हुवाग निवासी नेहाल अंसारी (पिता खुर्शीद आलम) को मंगलवार की रात कुजू, मांडू व छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर हुवाग दर्रिया से गिरफ्तार किया. पुलिस लड़की को भी बरामद कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ ले गयी.
इस संबंध में तमनार थाना के एसआइ सत्या साहू ने बताया कि नेहाल अंसारी उक्त लड़की के घर में जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था. वह लड़की को बहला-फुसला कर 11 जुलाई को घर से भगा ले गया. इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छापेमारी दल में कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत, सअनि जीतेंद्र सिंह, मांडू थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे.