रामगढ़ : जिला ग्रामीण बैंक ने किसानों के उत्थान के लिए एक अच्छा प्रयास किया है. किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे. उक्त बातें आत्मा निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित केसीसी सह परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने किसानों से अपील की कि इस लोन का फायदा उठायें. समारोह को रिजनल महाप्रबंधक पीके गुप्ता, क्रेडिट मैनेजर वीके सिन्हा ने भी संबोधित किया. संचालन जिला कोऑर्डिनेटर शिवशंकर चौबे ने किया.
मौके पर 84 किसान लाभुकों के बीच 86.98 लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया. मौके पर गोला प्रबंधक सीएस दूबे, छतरमांडू प्रबंधक एसके राय, पतरातू महेश प्रसाद सहित काफी संख्या में जिला के किसान उपस्थित थे.