हेडलाइन…निजी नर्सिंग होम में भरती कराया पति ने सिविल सर्जन से की शिकायत, एएनएम व सहिया पर मनमानी का आरोप लगाया.बलसगरा. डाड़ी प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी सुनील कुमार मरांडी ने हजारीबाग सिविल सर्जन को शिकायत भरा आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बलसगरा उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम व सहिया मनमानी कर रही हैं. आरोप है कि यहां प्रसव कराने के लिए आये मरीजों को चंद रुपयों के लिए निजी नर्सिंग होम भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी अनिता देवी प्रसव कराने के लिए सहिया के माध्यम से 14 फरवरी को बलसगरा स्वास्थ्य कंेद्र में भरती हुई थी. उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम व सहिया ने मिल कर मेरी पत्नी को ममता वाहन से सरकारी अस्पताल में भरती कराने की बजाय एक निजी नर्सिंग होम में भरती करा दिया. वहां मेरी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने सिविल सर्जन से उचित जांच पड़ताल करने की मांग की है. जांच होगी : डॉ जीतेंद्र कुमार एएनएम व सहिया के ऊपर लगाये गये आरोप के संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जीतेंद्र कुमार महली ने कहा कि सिविल सर्जन का आदेश आते ही उक्त मामले की गहन जांच की जायेगी. अगर उनके विरुद्ध लगाये गये आरोप सही साबित होते हैं, तो ऐसी स्थिति में उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रसव के लिए हेल्थ सेंटर आयी महिला को
हेडलाइन…निजी नर्सिंग होम में भरती कराया पति ने सिविल सर्जन से की शिकायत, एएनएम व सहिया पर मनमानी का आरोप लगाया.बलसगरा. डाड़ी प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी सुनील कुमार मरांडी ने हजारीबाग सिविल सर्जन को शिकायत भरा आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि बलसगरा उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम व सहिया मनमानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement