रामगढ़ : ग्राम चिरवा पो दारू हजारीबाग निवासी पुरुषोत्तम प्रसाद की पुत्री प्रतिमा की 24 जून को संदिग्ध हालात में बेस्ट बोकारो टाटा स्थित कपंनी के क्वार्टर में मौत हुई थी.
क्वार्टर में प्रतिमा पति अरुण कुमार के साथ रहती थी. इस मामले में कांड संख्या 245/13 के तहत 24 जून को परिजनों ने दहेज के लिये हत्या का मामला दर्ज कराया. इसमें परिवार के कई सदस्यों को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस के अनुसंधान से प्रतिमा के परिजन संतुष्ट नहीं हैं. परिजन मामले का खुलासा चाहते हैं. परिजनों को कहना है कि प्रतिमा की हत्या दहेज के लिए की गयी.