8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोटंगा में जीएम ऑफिस बनें : विस्थापित

18बीएचयू-13-बैठक में जुटे ग्रामीण.पोटंगा क्षेत्र के ग्रामीण विस्थापितों की बैठक न्यू बिरसा में रोड सेल चालू करने व पोटंगा में कांटा घर बनाने की मांग.उरीमारी.पोटंगा क्षेत्र के ग्रामीण विस्थापितों की बैठक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंधौनिया में संजय करमाली की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र का जीएम कार्यालय […]

18बीएचयू-13-बैठक में जुटे ग्रामीण.पोटंगा क्षेत्र के ग्रामीण विस्थापितों की बैठक न्यू बिरसा में रोड सेल चालू करने व पोटंगा में कांटा घर बनाने की मांग.उरीमारी.पोटंगा क्षेत्र के ग्रामीण विस्थापितों की बैठक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंधौनिया में संजय करमाली की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र का जीएम कार्यालय व न्यू बिरसा परियोजना का पीओ कार्यालय पोटंगा में बनाया जाये. पूरे प्रक्षेत्र का सबसे अधिक कोयले का उत्पादन उरीमारी व न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना समेत बिरसा परियोजना से हो रहा है. यहां जीएम कार्यालय बनाने जाने से अधिकारी उत्पादन समेत प्रशासनिक कार्यों को आसानी से अमलीजामा पहना सकेंगे. बैठक में कहा गया कि पोटंगा में तत्काल कांटा घर का निर्माण कराया जाये. न्यू बिरसा परियोजना से उत्पादित कोयले को डिपो बना कर रोड सेल के माध्यम से डिस्पैच किया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन वादे के तहत यहां रोड सेल खोल कर स्थानीय लोगों को रोजगार देने की पहल करे. निर्णय हुआ कि 20 दिनों के भीतर उक्त मुद्दों पर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में धर्मदेव विश्वकर्मा, सूरज बेसरा, मोहन सोरेन, संतोष सिंह, प्रेमलाल मुंडा, त्रिलोक सोरेन, विनोद मुंडा, महावीर मुर्मू, हंदू मुंडा, सन्नी सोरेन, मंटू मरांडी, सुखदेव मुंडा, विशेश्वर मुंडा, रंजीत मुंडा, जुगनू मांझी, राजेंद्र टुडू, बाबूलाल सोरेन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें